3 साल तक ऑडिशन देते रहे 'द फैमिली मैन के जेके', बोले- बेचना पड़ा था घर और बीवी के जेवर
AajTak
'द फैमिली मैन के जेके' के किरदार की वजह से घर-घर में पॉपुलर हुए शारिब हाशमी जब अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हैं, तो इमोशनल हो जाते हैं. शारिब ने बताया कि तीन साल तक वे लगातार ऑडिशन देते रहे. इस बीच उनकी सेविंग्स के सारे पैसे तक खत्म हो चुके थे.
यशराज बैनर की फिल्म 'जब तक है जान' से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले शारिब हाशमी को बॉलीवुड इंडस्ट्री में लगभग एक दशक से ज्यादा होने वाले हैं. ओटीटी से लेकर फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले शारिब आज दर्शकों की पसंदीदा एक्टर की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं.
हालिया रिलीज फिल्म जरा हटके जरा बचके में भले ही शारिब कम समय के लिए नजर आए हों, लेकिन दर्शकों के आंखों से बच नहीं पाए हैं. दरोगा के किरदार के लिए शारिब को फैंस का लगातार प्यार मिल रहा है. शुक्रवार को शारिब की एक अपकमिंग फिल्म तरला का टीजर लॉन्च किया गया. जिसमें वो तरला के हसबैंड का किरदार निभाने वाले हैं. इस बायोपिक में हुमा कुरैशी तरला के किरदार को साकार करतीं नजर आएंगी.
'काफी समय बाद लीड रोल कर रहा हूं'
अपने इस प्रोजेक्ट पर शारिब कहते हैं- मैं इससे पहले एक्साइटेड फिल्मिस्तान के वक्त हुआ था. आज ठीक वैसी ही खुशी मेरे चेहरे पर है. काफी लंबे समय बाद मुझे लीड रोल करने का मौका मिला है. मैं इसमें हुमा के ऑपोजिट हूं. इस फिल्म की कहानी मेरे निजी जीवन से थोड़ी प्रभावित है. मैं तरला के किरदार से खुद को रिलेट कर पाता हूं. एक उम्र के बाद जब तरला जी को अपने करियर को लेकर दिशा नहीं मिल पा रही थी, तब जाकर उन्हें अहसास हुआ कि कुकिंग ही शायद उनका पैशन है. ठीक मेरे साथ भी हुआ, जब मैं 33 साल का हो चुका था, तब जाकर लगा कि मेरे अंदर एक एक्टर छिपा है और फिर वहां से मैंने एक्टिंग में अपनी जमीन तलाशने की जर्नी शुरू की थी.
33 साल में चढ़ा एक्टिंग का भूत
इस किस्से पर डिटेल में बात करते हुए शारिब बताते हैं- मैं अच्छा खासा प्रोडक्शन में जॉब कर रहा था. मुझ पर मेरी पत्नी और एक बेटे की जिम्मेदारी थी. उसी बीच काम में मन नहीं लगता था. कह लें, मजा नहीं आता था. मैं समझ नहीं पा रहा था कि आखिर मैं करना क्या चाहता हूं. फिर एक दिन अहसास हुआ कि मुझे एक्टिंग में शायद अपनी किस्मत आजमानी चाहिए क्योंकि मैं कॉलेज और स्कूल के दिनों में एक्टिंग ग्रुप्स में काफी एक्टिव था. हालांकि इस असमंजस में था कि एक्टिंग करियर एक जुए की तरह है, ऊपर से मुझ पर परिवार की जिम्मेदारी है. मेरी पत्नी ने उस वक्त मेरा सपोर्ट किया. उन्होंने कहा कि अगर दिल की नहीं सुनोगे, तो जिंदगीभर खुश नहीं रह पाओगे.
साहित्य आजतक 2024 के ग्रैंड मंच पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर टर्न्ड एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने शिरकत की. प्राजक्ता आज की तारीख में एक्टर, क्रिएटर और क्लाइमेट चेंजर भी हैं. तो उन्हें कौन सा टैग पसंद है. प्राजक्ता ने बताया कि मैं सबसे ज्यादा क्रिएटर कहलाना पसंद करती हूं. मुझे तब से अब में सबसे ज्यादा केयरफ्री होना अच्छा लगता है. आने वाले फरवरी के महीने में दस साल हो जाएंगे. ज्यादातर 'मोस्टली सेन' ही रहती हूं. आसपास चीजें हो जाएं तो मैं थोड़ा दूर दूर रह लेती हूं.
दिव्येंदु शर्मा, जिन्हें हम मुन्ना भैया के नाम से जानते हैं, ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'अग्नि' के बारे में बातचीत की और उन्होंने बताया कि उन्हें फायर फाइटर्स की भूमिका निभाने में कितनी चुनौतियाँ आईं. उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए अपने प्रसिद्ध किरदार मुन्ना भैया के कुछ डायलॉग भी दोहराए. दिवेंदु ने अपने अभिनय करियर के बारे में भी बात की और उन्होंने बताया कि वे एक नए रोल के लिए अपनी दाढ़ी और बाल बढ़ा रहे हैं और कॉमेडी करना उन्हें बहुत मुश्किल लगता है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अपने रोल्स के लिए तैयारी करने में कितना समय लगता है. देखिए इस बातचीत का पूरा वीडियो.
यूनुस खान रेडियो का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने पिछले ढाई दशकों से विवध भारती के लिए सैकड़ों हस्तियों के इंटरव्यू किए हैं. रेडियो के लिए सिनेमा और संगीत प्रोग्राम लिखे हैं. 3 दशकों से सिनेमा के बारे यूनुस में लिख रहे हैं. सेशन के दौरान मॉडरेटर आशुतोष से बातचीत में यूनुस ने बताया कि संगीत से उनका लगाव कैसे हुआ.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'बॉलीवुड बायोग्राफ़ीज' सत्र में यूनुस खान (लेखक) और सहर जमान (लेखिका) शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले...' सत्र में सिंगर हेमलता और लेखक अरविंद यादव शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. दिल्ली की बेटी और मुंबई की सुपरस्टार कुशा कपिला ने साहित्य आज तक में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पनी जीवन यात्रा, सपनों, चुनौतियों और सफलताओं को साझा किया.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.