'1920' ने पहले दिन की बड़ी फिल्मों से बेहतर कमाई, न प्रमोशन-न स्टार्स का नाम फिर भी किया कमाल
AajTak
बॉलीवुड की हॉरर फ्रैंचाइजी '1920' में नई फिल्म इस शुक्रवार रिलीज हुई. '1920: हॉरर ऑफ हार्ट्स' को बिना किसी तगड़े प्रमोशन भी नहीं हुआ और न ही फिल्म से किसी बड़े स्टार का नाम जुड़ा है. लेकिन फिर भी नई फिल्म ने बड़ी फिल्मों के बीच अपनी कमाई से सरप्राइज कर दिया है.
अविका गौर की डेब्यू फिल्म '1920: हॉरर ऑफ हार्ट्स' इस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई. 'बालिका वधू' और 'ससुराल सिमर का' जैसे पॉपुलर टीवी शोज के लिए मशहूर अविका की फिल्म पहले ही दिन से सरप्राइज कर रही है. शुक्रवार को फिल्म ने उम्मीद से कहीं बेहतर कमाई की. फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन, थिएटर्स में पहले से मौजूद 'आदिपुरुष' और 'जरा हटके जरा बचके' से भी बेहतर रहा.
'1920: हॉरर ऑफ हार्ट्स' में अविका के साथ राहुल देव लीड रोल में हैं. लिमिटेड बजट में बनी इस फिल्म के लिए न तो मेकर्स ने बहुत खर्चीला प्रमोशन किया, और न ही फिल्म में किसी बड़े स्टार का नाम है. लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने पहले ही दिन जिस तरह का सॉलिड कलेक्शन किया है, वो अपने आप में एक बहुत बड़ा कमाल है.
विक्रम भट्ट की '1920' फिल्म सीरीज में, '1920: हॉरर ऑफ हार्ट्स' पांचवीं फिल्म है. इस फ्रैंचाइजी में जहां पहली दो फिल्में विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट की थीं. जबकि तीसरी फिल्म टीनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट की. चौथी फिल्म '1921' में विक्रम भट्ट एक बार फिर से डायरेक्टर की कुर्सी पर लौटे थे. इस बार '1920: हॉरर ऑफ हार्ट्स' को विक्रम की बेटी कृष्णा भट्ट ने डायरेक्ट किया है.
पहले दिन सॉलिड कमाई से किया सरप्राइज '1920: हॉरर ऑफ हार्ट्स' बिना किसी खास चर्चा के शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. इस फिल्म से ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी खास उम्मीदें नहीं थीं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म को पहले दिन एक हजार से भी कम स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स बताती हैं कि '1920' सीरीज की पांचवीं फिल्म ने ओपनिंग पर 1.48 करोड़ रुपये का इंडिया कलेक्शन किया है.
बड़ी फिल्मों से बेहतर कमाई प्रभास की 'आदिपुरुष' पिछले हफ्ते थिएटर्स में रिलीज हुई थी. लेकिन पहले तीन दिन के बाद इसका कलेक्शन बुरी तरह गिरना शुरू हो गया. हाल ये है कि पहले 3 दिन में 220 करोड़ से ज्यादा नेट इंडिया कलेक्शन के बाद, 'आदिपुरुष' अगले 4 दिन में पूरे 40 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई. शुक्रवार को थिएटर्स में फिल्म का 8वां दिन था और फिल्म ने पूरे 4 करोड़ रुपये का भी कलेक्शन नहीं किया है. 'आदिपुरुष' के हिंदी वर्जन ने शुक्रवार को 1.40 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया.
प्रभास की फिल्म के अलावा थिएटर्स में तीन हफ्ते पहले रिलीज हुई 'जरा हटके जरा बचके' भी थिएटर्स में है. विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर इस फिल्म ने शुक्रवार को 1.35 करोड़ रुपये कमाए. '1920: हॉरर ऑफ हार्ट्स' ने पहले ही दिन इन दोनों फिल्मों से बेहतर कमाई की है.
दिव्येंदु शर्मा, जिन्हें हम मुन्ना भैया के नाम से जानते हैं, ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'अग्नि' के बारे में बातचीत की और उन्होंने बताया कि उन्हें फायर फाइटर्स की भूमिका निभाने में कितनी चुनौतियाँ आईं. उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए अपने प्रसिद्ध किरदार मुन्ना भैया के कुछ डायलॉग भी दोहराए. दिवेंदु ने अपने अभिनय करियर के बारे में भी बात की और उन्होंने बताया कि वे एक नए रोल के लिए अपनी दाढ़ी और बाल बढ़ा रहे हैं और कॉमेडी करना उन्हें बहुत मुश्किल लगता है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अपने रोल्स के लिए तैयारी करने में कितना समय लगता है. देखिए इस बातचीत का पूरा वीडियो.
यूनुस खान रेडियो का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने पिछले ढाई दशकों से विवध भारती के लिए सैकड़ों हस्तियों के इंटरव्यू किए हैं. रेडियो के लिए सिनेमा और संगीत प्रोग्राम लिखे हैं. 3 दशकों से सिनेमा के बारे यूनुस में लिख रहे हैं. सेशन के दौरान मॉडरेटर आशुतोष से बातचीत में यूनुस ने बताया कि संगीत से उनका लगाव कैसे हुआ.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'बॉलीवुड बायोग्राफ़ीज' सत्र में यूनुस खान (लेखक) और सहर जमान (लेखिका) शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले...' सत्र में सिंगर हेमलता और लेखक अरविंद यादव शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. दिल्ली की बेटी और मुंबई की सुपरस्टार कुशा कपिला ने साहित्य आज तक में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पनी जीवन यात्रा, सपनों, चुनौतियों और सफलताओं को साझा किया.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.