16 साल पुराना iPhone, कीमत 32 लाख! एक वीडियो के लिए किया अनबॉक्स
AajTak
iPhone 1 Unboxing: क्या आपने सबसे पहला iPhone देखा या यूज किया है? इसके बॉक्स में क्या-क्या था, शायद आपको इसकी जानकारी भी नहीं हो. एक यूट्यूबर ने 32 लाख रुपये में पहला iPhone खरीदा और उसने अनबॉक्स किया है. ऐपल ने पहले iPhone को साल 2007 में लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के वक्त स्टीव जॉब्स ने इसे एक iPod, एक फोन और एक इंटरनेट कम्यूटर बताया था.
क्या आपने पहला iPhone देखा है? कम ही लोगों ने भारत में इस फोन को एक्सपीरियंस किया होगा. जब ये लॉन्च हुआ था, तो भारत में iPhone को लेकर कोई ऐसी दीवानगी नहीं थी. वैसे आज कल के iPhone के साथ तो बॉक्स में सिर्फ एक चार्जिंग केबल और यूजर मैन्युअल मिलता है. इसके अलावा कुछ और नहीं मिलता है, लेकिन पहले ऐसा नहीं था.
शुरुआती फोन्स में ब्रांड कई एक्सेसरीज दिया करती थी. Apple ने पहला आईफोन 2007 में लॉन्च किया था. क्या आप आज इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहेंगे.
वो भी थोड़ी बहुत नहीं बल्कि कई लाख रुपये की कीमत पर? दरअसल, कई ऐसे iPhone 1 जिन्हें लोगों ने अनबॉक्स नहीं किया है, उनकी नीलामी हो चुकी है. ऐसे ही एक नीलामी ये आईफोन लाखों रुपये में बिका है.
एक YouTuber ने इसे खरीदा है. MKBHD ने पहली जनरनेशन का iPhone नीलामी में खरीदा है और उसकी अनबॉक्सिंग अपने YouTube चैनल पर की है. यूट्यूबर ने एक अन-ओपन्ड यानी सील पैक्ड iPhone 1 खरीदा.
नीलामी से खरीदे इस आईफोन के लिए उन्हें 40 हजार डॉलर (लगभग 32 लाख रुपये) खर्च करने पड़े हैं. एक वीडियो में उन्होंने इस iPhone को अनबॉक्स किया है, जिसके बाद इसकी कीमत बहुत कम हो जाएगी.
इसके बॉक्स में कुछ सरप्राइज करने वाली चीजें मिली, जो आज के आईफोन के साथ सिर्फ सपने में मिल सकती हैं. YouTuber ने बताया कि बॉक्स के ओपन होते ही इस फोन की वैल्यू बहुत कम हो जाएगी. हालांकि, ये iPhone फिर भी अनरजिस्टर और अनटच रहेगा.
जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी ओएमआर शीट देख सकते हैं. बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रत्येक भर्ती परीक्षा के आयोजन के अगले 7 दिनों के अंदर ओएमआर शीट को ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा, ताकि परीक्षा परिणाम में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके.
शादियों का सीजन अपने चरम पर है, और सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी से जुड़े अनगिनत वीडियो छाए हुए हैं. कहीं शादी के संगीत की रंगीनियां लोगों का दिल छू रही हैं, तो कहीं दूल्हे के मजेदार नखरे और अंदाज वायरल हो रहे हैं. किसी वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की हल्की-फुल्की नोकझोंक नजर आ रही है, तो कहीं मेहमानों की मस्ती और डांस लोगों का ध्यान खींच रहे हैं.
Lava Blaze Duo Lauch Date: लावा जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Lava Blaze Duo लॉन्च करने वाला है. इस स्मार्टफोन में हमें डुअल डिस्प्ले, 64MP का रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. हैंडसेट Amazon पर लिस्ट हो चुका है. कंपनी इसे अगले हफ्ते लॉन्च करेगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.