150 रुपये में बनाए संबंध, फिर कत्ल कर पीठ पर लिखा धोखेबाज...' पंजाब के Gay सीरियल किलर की इनसाइड स्टोरी
AajTak
वो रात के अंधेरे में लिफ्ट देने के बहाने लोगों को फंसाता, उनसे संबंध बनाता और फिर पैसे न मिलने पर बेरहमी से उनकी जान ले लेता. हत्या के बाद शव के पैर छूकर माफी मांगता और पीठ पर 'धोखेबाज' लिखकर छोड़ देता. यह कहानी है पंजाब के एक ऐसे खतरनाक सीरियल किलर की, जिसने 18 महीने में 11 लोगों को मौत के घाट उतार दिया.
पंजाब में एक ऐसी कहानी सामने आई है, जो दिल दहला देने वाली है. यहां पुलिस ने एक Gay सीरियल किलर को पकड़ा है, जिसने 18 महीने के भीतर 11 लोगों की हत्या कर दी. 33 साल का ये आरोपी Gay सेक्स वर्कर था. वह रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम देता था और मुख्य रूप से पंजाब के रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर जिलों में एक्टिव था. वह लिफ्ट देने के बहाने लोगों को गाड़ी में बैठाता था, उनसे पैसे तय करता और संबंध बनाता था.
यह कहानी है होशियारपुर के गढ़शंकर के चौड़ा गांव के रहने वाले 33 साल के राम सरूप उर्फ सोढ़ी की, जिसने पिछले डेढ़ साल में पंजाब के 3 जिलों में वारदातों को अंजाम दिया. इनमें रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर जिले शामिल हैं. क्राइम का तरीका एक जैसा था.
आरोपी पहले लोगों से लिफ्ट मांगता था, फिर पैसे तय करके संबंध बनाता था और पैसे न मिलने पर हत्या कर देता था. इसके बाद हत्या का पश्चाताप करने के लिए लाश के पांव छूकर माफी मांगता था. पुलिस के मुताबिक, सोढ़ी सेक्स वर्कर था. उसने पुरुषों को ही निशाना बनाया.
हाल ही में साथ आरोपी सोढ़ी ने कुछ लोगों से संबंध बनाए और पैसे देने से इनकार करने या विवाद होने पर उन्हें मार डाला और फिर लूट लिया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ज्यादातर मामलों में आरोपी ने अपने मफलर से ही गला घोंटकर मार डाला, जबकि अन्य मामलों में कुछ लोगों के सिर में चोटें थीं.
यह भी पढ़ें: अलवर: सेक्सटॉर्शन गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, मोबाइल से मिले अश्लील वीडियो और फोटो
आरोपी को शुरू में 18 अगस्त को टोल प्लाजा मोदरा में चाय और पानी परोसने वाले 37 वर्षीय मनिंदर सिंह की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के दौरान सोढ़ी ने खुलासा किया कि उसने 10 और लोगों की हत्या की है. पुलिस का कहना है कि इनमें से पांच मामलों की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन बाकी हत्या के मामलों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.
मोहन भागवत के मंदिर खोजने वाले बयान पर विवाद जारी है. वीएचपी नेता सुरेंद्र जैन ने कहा कि अगर मथुरा और काशी मिल जाए तो बाकी मंदिरों की मांग छोड़ सकते हैं. उन्होंने 1984 के संतों के प्रस्ताव का जिक्र किया. जिसमें केवल तीन स्थान मांगे गए थे. जैन ने कहा कि अयोध्या तो मिल गया है, अब बाकी दो चाहिए. देखें VIDEO
संघ के मुखपत्र ऑर्गनाइजर ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान से असहमति जताई है. भागवत ने कहा था कि राम मंदिर निर्माण के बाद कुछ लोग नए मंदिर-मस्जिद विवाद उठाकर हिंदू नेता बनना चाहते हैं. ऑर्गनाइजर ने इस तर्क को नकारते हुए कहा कि विवादित स्थलों का इतिहास जानना सभ्यतागत न्याय के लिए जरूरी है. देखिए VIDEO
कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की चेतना को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी हैं. स्थानीय प्रशासन की कोशिशों के नाकाम होने के बाद अब लोगों को रैट माइनर्स से काफी उम्मीदें हैं. वहीं,अपनी बेटी की हालत को लेकर चिंतित ढोली देवी ने सोमवार को हुए दुखद हादसे के बाद से कुछ भी नहीं खाया है.
उत्तर प्रदेश के संभल में एक प्राचीन कुआं मिला है. जिसे मृत्युंजय कूप कहां जा रहा है. यह कुआं जामा मस्जिद से लगभग 200 मीटर दूर मृत्युंजय महादेव मंदिर के पास स्थित है. नगरपालिका प्रशासन ने खुदाई का काम शुरू कर दिया है. कुएं में मिले पत्थर इसकी प्राचीनता का संकेत देते हैं. इस स्थान पर मृत्युंजय महादेव का मंदिर होने की बात भी सामने आई है. देखें VIDEO
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. आप ने कांग्रेस पर बीजेपी से फंडिंग लेने का आरोप लगाया है और इंडिया गठबंधन से बाहर करने की मांग की है. आप नेताओं ने कहा कि कांग्रेस नेता अजय मकान ने अरविंद केजरीवाल को 'एंटी नेशनल' कहकर सीमा पार कर दी है. देखें VIDEO