15 august 2022 : जानें क्या हैं घर पर तिरंगा फहराने के सारे नियम, पालन करना है अनिवार्य
Zee News
15 august 2022 : घर-घर तिरंगा अभियान में लोगों से आह्वान किया गया है कि वे अपने घर में तिरंगा फहराएं. पर इस अभियान के साथ ही तिरंगे के सम्मान का पूरा ख्याल भी रखना चाहिए. कभी भी आपको गंदा या फटा हुआ झंडा नहीं फहराना चाहिए.
नई दिल्ली: इस साल 15 अगस्त को देश आजादी के 75 साल पूरे कर लेगा. पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. सरकार ने भी हर घर तिरंगा अभियान चलाया है. इसमें लोगों से आह्वान किया गया है कि वे अपने घर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराएं. लोग भी उत्साह के साथ अपने घर पर तिरंगा फहराने को तैयार हैं. इसलिए आपको तिरंगा फहराने के सभी नियमों का पता होना चाहिए क्योंकि इस अभियान में शामिह होने के साथ ही तिरंगे के सम्मान का पूरा ख्याल रखना चाहिए. 1971 राष्ट्रीय सम्मान के अपमान के रोकथाम अधिनियम के तहत कुछ नियम हैं.
तिरंगा फहराने के नियम 1. तिरंगा का सम्मान सर्वोपरि हो 2. झंडा कभी उल्टा नहीं होना चाहिए 3. गंदा या फटा हुआ झंडा नहीं फहराना चाहिए 4. झंडे को किसी के भी समक्ष झुकाया नहीं जाए 5. तिरंगे के आसपास कोई दूसरा ध्वज उससे ऊंचा न हो, न ही उसकी बराबरी पर हो 6. जिस पोल पर तिरंगा फहराया जाए, उस पोल पर कुछ और न रखा जाए, फूल माला भी नहीं 7. तिरंगा फहराते समय न वो जमीन पर लगे न पानी में 8. राष्ट्र ध्वज पर कुछ लिखा नहीं होना चाहिए 9. तिरंगा किसी के परिधान पर नहीं होना चाहिए 10. तिरंगा घर के किसी सामान कुशन या रुमाल पर भी नहीं होना चाहिए
Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?