15,15,15 के इस नियम को फॉलो कर आप बन सकते हैं करोड़पति, जानिए कैसे
AajTak
How to become Crorepati: इक्विटी म्यूचुअल फंड में लंबे समय तक इंवेस्टमेंट करने पर आपको कम्पाउंडिंग का फायदा मिलता है. इसके अलावा आपको मार्केट को टाइम करने की भी जरूरत नहीं होती है.
आपने अभी-अभी जॉब ज्वाइन की है या अपना बिजनेस शुरू किया है? आप बढ़िया रिटर्न वाले सेविंग और इंवेस्टमेंट ऑप्शन्स की तलाश कर रहे हैं? म्यूचुअल फंड में इंवेस्टमेंट के जरिए आप अपनी तलाश पूरी कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड के जरिए रिटेल इंवेस्टर इनडायरेक्ट तौर पर स्टॉक मार्केट में पैसे लगाते हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश के समय अगर आप 15-15-15 के रूल को फॉलो करते हैं तो आप एक निश्चित समय में करोड़पति बन सकते हैं.
15-15-15 के रूल को समझिए
ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के फाउंडर और सीईओ पंकज मठपाल (Pankaj Mathpal) कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति अनुशासित तरीके से सही फंड में लंबे समय में निवेशक करे तो वह बढ़िया रिटर्न पा सकता है. 15-15-15 के नियम को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि 15-15-15 का मतलब यहां हर महीने किए जाने वाले निवेश की रकम, समय और ब्याज की दर से हैं. उन्होंने कहा कि मान लीजिए कि अगर कोई व्यक्ति 15 साल तक प्रति महीने 15,000 रुपये का निवेश करता है और उसे 15 फीसदी का सालाना औसत रिटर्न मिलता है तो वह व्यक्ति करोड़पति बन सकता है.
कुल इतना करना होगा निवेश
मठपाल ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति 15 साल तक हर महीने 15 हजार रुपये जमा करता है तो बहुत साफ है कि उसे कुल 27 लाख रुपये का निवेश करना होगा. अगर रिटर्न की सालाना औसत दर 15 फीसदी है तो उसे 27 लाख के निवेश पर 15 साल में कुल 74,52,946 रुपये का रिटर्न मिलेगा. इस तरह उसके निवेश का कुल वैल्यू 1.01 करोड़ रुपये हो जाएगा.
इस तरह और जल्दी हासिल हो जाएगा लक्ष्य
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के मैच में फाल्कन राइजर्स हैदराबाद और केवीएन बैंगलोर स्ट्राइकर्स के बीच हुए एक मैच का क्लिप वायरल हो रहा है. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. मैच के दौरान फाल्कन राइजर्स के बल्लेबाज विश्वजीत ठाकुर ने एक जोरदार शॉट मारा जो पहली नजर में चार रन के लिए जा रहा था. लेकिन बैंगलोर के फील्डर ने बाउंड्री के पास शानदार छलांग लगाकर गेंद को रोक लिया, जिससे चार रन का बचाव हुआ.
Samsung ने हाल ही में Galaxy S25 Ultra लॉन्च किया है. इस फोन में AI से जुड़े कई दिलचस्प फीचर्स दिए गए हैं. परफॉर्मेंस से लेकर AI फीचर्स पर कंपनी ने बड़े दावे भी किए हैं. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि दावों पर कितना खरा उतरता है ये फोन. 200 मेगापिक्सल के साथ इस बार 50MP का नया अल्ट्रावाइड लेंस भी है. ये कैसा परफॉर्म करता है, आइए जानते हैं इस वीडियो में.