11000 करोड़ के मालिक हैं गौतम सिंघानिया, पत्नी का सड़क पर हंगामा, पिता से भी लंबी चली थी लड़ाई
AajTak
गौतम सिंघानिया कुछ साल पहले अपने पिता विजयपत सिंघानिया के साथ झगड़े को लेकर सुर्खियों में थे. विजयपत सिंघानिया ने रेमंड समूह की स्थापना की थी, जो परिधान ब्रांड और वस्त्र उत्पादन से भारत में एक जाना-पहचाना नाम बन गया है.
रेमंड ग्रुप ( Raymond's Group) के चेयरमैन गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) एक बार फिर विवादों में हैं. अब पत्नी से विवाद की खबर सामने आई है. दिवाली के दिन मुंबई से सटे ठाणे स्थित रेमंड स्टेट में गौतम सिंघानिया की ओर से दिवाली पार्टी का आयोजन किया गया था, लेकिन इस पार्टी में उनकी पत्नी नवाज सिंघानिया को एंट्री नहीं मिली. जिसके बाद एक बार फिर इस अरबपति परिवार की लड़ाई सड़क आ गई. रेमंड लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गौतम सिंघानिया की कुल संपत्ति लगभग 11,000 करोड़ रुपये की बताई जाती है.
दरअसल, इस पार्टी में शरीक होने के लिए सिंघानिया की पत्नी नवाज रेमंड स्टेट पहुंची थीं. लेकिन उनको रेमंड स्टेट के गेट पर ही सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया. पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया को रेमंड स्टेट में जाने से रोके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्नी नवाज का आरोप है कि उन्हें पार्टी में आमंत्रित किया गया था. लेकिन उन्हें अब गेट पर रोक दिया गया. जिसके बाद वो विरोध में वहीं सड़क पर बैठ गईं.
इस बीच उद्योगपति गौतम सिंघानिया ने अपनी पत्नी नवाज से अलग होने की घोषणा की है. उन्होंने सोमवार (13 नवंबर) को कहा कि दोनों ने अलग-अलग रास्ते पर चलने का फैसला किया है. 58 साल के सिंघानिया ने 1999 में सॉलिसिटर नादर मोदी की बेटी नवाज मोदी से शादी की थी.
गौतम सिंघानिया कुछ साल पहले अपने पिता विजयपत सिंघानिया के साथ झगड़े को लेकर सुर्खियों में थे. विजयपत सिंघानिया ने रेमंड समूह की स्थापना की थी, जो परिधान ब्रांड और वस्त्र उत्पादन से भारत में एक जाना-पहचाना नाम बन गया है. आज की तारीख में गौतम सिंघानिया की नेटवर्थ करीब 11,000 करोड़ रुपये बताई जाती है.
JK House सबसे महंगा घर गौतम सिंघानिया बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं. रेमंड ग्रुप (Raymond Group) के चेयरमैन गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) का जेके देश के आलीशान घरों में से एक है. 145 मीटर ऊंची ये इमारत मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित है, यानी उसी इलाके में जहां रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी का एंटीलिया मौजूद है.
देश की दूसरी सबसे ऊंची निजी बिल्डिंग! गौतम सिंघानिया का जेके हाउस (JK House) एक 30 मंजिला इमारत है और रिपोर्ट्स की मानें तो ये भारत की दूसरी सबसे ऊंची निजी बिल्डिंग है. इसका हर फ्लोर बेहद आलीशान है. इस बिल्डिंग में दो स्वीमिंग पूल, हेलीपैड, स्पा, जिम, मनोरंजन के साधनों के अलावा बहुत कुछ है. इस इमारत में महंगी कारों को पार्क करने के लिए पांच मंजिलें पार्किंग के लिए हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: घटने लगे कच्चे तेल के दाम, जानें पेट्रोल-डीजल के रेट पर आज क्या है अपडेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 76.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 73.33 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 07, जनवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.