'10 साल में एक भी भ्रष्टाचार का आरोप हमारे विरोधी नहीं लगा पाए...', बोले गृह मंत्री अमित शाह
AajTak
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "देश में 60 करोड़ लोग ऐसे थे, जिनके घर में ट्वायलेट, पीने का पानी, गैस सिलेंडर, बिजली, घर, खाना और दवाइयां नहीं थी. आज मोदी जी 5 करोड़ लोगों को अनाज दे रहे हैं. 11 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया है, 12 करोड़ से ज्यादा लोगों के घरों में ट्वायलेट बनाने का काम किया है."
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 119वें वार्षिक सत्र में 'विकसित भारत @ 2047: प्रगति के शिखर की ओर अग्रसर' टॉपिक पर अपनी बातें रखी. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की दस साल की कामयाबी और देश में हुए विकास कार्यों को गिनाया. अमित शाह ने कहा, "स्थिरता के बगैर नीतियों में सातत्य नहीं आता और विकास नहीं होता. दस साल तक इतने बड़े देश को अनेक समस्याओं से मुक्त करके तीसरी बार मोदी जी देश का नेतृत्व कर रहे हैं. प्रधानमंत्री जी ने 2 लक्ष्य रखे- 2047 में भारत पूर्ण विकसित राज्य के रूप में दुनिया के सामने खड़ा होगा और 2027 तक हम दुनिया का सबसे बड़ा अर्थतंत्र बनकर खड़े होंगे."
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा, "मोदी जी दस साल से लगातार प्रयास कर रहे हैं. मैंने इन प्रयासों को बहुत नजदीक से देखा है. उन्होंने औद्योगिक विकास की जो कल्पना की है. भारत को दुनिया में मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाना, स्किल वर्कफोर्स का निर्माण करना, एडवांस कम्प्यूटिंग टेक्नोलॉजिकल क्षेत्र में भारत को आगे बढ़ाना, अंतरिक्ष के क्षेत्र में नई शुरुआत करना और कई सारे इमर्जिंग सेक्टर में आज से ही भारत लीडर बने, इस प्रकार की नीतियों का निर्माण करने की कल्पना की है. उन्होंने ढेर सारे काम एक दूरदर्शी नेता के रूप में किया है."
यह भी पढ़ें: अंतिम चरण में है लड़ाई, 2026 तक हम नक्सलवाद को देश से कर देंगे खत्म: अमित शाह
'दस साल में हमने...'
अमित शाह ने आगे कहा कि पीएचडी चैंबर बिजनेस कम्युनिटी और सरकार के बीच की कड़ी होता है. सरकार के विजन को जमीन तक पहुंचाना और इंडस्ट्री के विजन को सरकार तक पहुंचाने का काम आप लोग करना है. उन्होंने आगे सरकार के काम को गिनाते हुए कहा कि दस साल में दुनिया का सबसे लंबा टनल हाईवे भारत में है, दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज भारत में है, कोलकाता की अंडर वॉटर मेट्रो है, सब कुछ दस साल के अंदर भारत में हुआ है.
केंद्रीय गृहमंत्री ने आगे कहा कि विश्व में सबसे तेजी से बढ़ती स्टार्ट-अप इकोनॉमी हम बने हैं. सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट सिस्टम हमने बनाया है, विश्व के कई देश इसको स्वीकार कर रहे हैं. फूड सेक्योरिटी से लेकर हेल्थ सेक्योरिटी तक हमने सभी आयामों पर काम किया है. एक विजन, एक्सपीरिएंस और कमिटमेंट तीनों के साथ मिलने वाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री होता है, तो कितना फायदा होता है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 19 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा था कि वह अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत में यूक्रेन युद्ध पर समझौता करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चर्चा के लिए कोई पूर्व शर्त नहीं होगी, लेकिन किसी भी तरह के समझौते में वैध यूक्रेनी अधिकारियों को शामिल किया जाना चाहिए.
बेंगलुरु में स्विंगर्स रैकेट (Swingers Racket) का भंडाफोड़ हुआ है. यहां वॉट्सएप ग्रुप के जरिए गर्लफ्रेंड्स की अदला-बदली की जाती थी. इस बारे में पता तब चला, जब एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई और कहा कि आरोपियों ने उसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी दी और ब्लैकमेल किया. पुलिस ने दो आरोपी हरिश और हेमंत को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
जद (यू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने केजरीवाल के पत्र का जवाब देते हुए उन्हें याद दिलाया कि नीतीश कुमार ने महादलित समुदाय से आने वाले जीतन राम मांझी को बिहार का सीएम बनाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते समय किसी दलित को सीएम नहीं बनाया और न ही पंजाब में एक दलित को डिप्टी सीएम बनाने का अपना चुनाव का वादा निभाया.
झारखंड के साहिबगंज में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पानी भरने गंगा के घाट पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी सिपाही अरुण सहित गंगा में समा गई. बताया जा रहा है कि गाड़ी में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से यह घटना हुई. प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम सिपाही और गाड़ी को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है.