10 साल डेटिंग के बाद की शादी, हनीमून पर किस बात से पत्नी को लगा झटका
AajTak
हाल ही में एक टीवी शो में ट्रेसी नाम की महिला ने बताया कि एक-दूसरे को 10 सालों तक डेट करने के बाद उसने और ब्रायन ने शादी करने का फैसला किया. लेकिन ट्रेसी की खुशी उस वक्त खत्म हो गई जब हनीमून पर उसके पार्टनर ने अपनी मां को भी आमंत्रित कर दिया. इन सभी चीजों से ट्रेसी का पूरा हनीमून बर्बाद हो गया.
शादी के बाद हनीमून पर पति के साथ किसी सुंदर सी जगह पर जाना और क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करना हर लड़की का सपना होता है. हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि वह अपने हनीमून को यादगार बनाएं क्योंकि हनीमून ही एक ऐसा समय होता है जो हर कपल को हमेशा के लिए याद रहता है. लेकिन हाल ही में एक लड़की का हनीमून को यादगार बनाने का सपना सिर्फ सपना ही रह गया. लड़की ने कभी अपने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसे हनीमून पर इस तरह का शॉक लगेगा. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
हनीमून पर क्या हुआ महिला के साथ?
कई सालों तक साथ रहने के बाद ट्रेसी (30 साल) और ब्रायन (29 साल) ने शादी करने का फैसला लिया. शादी से पहले ही ट्रेसी और ब्रायन के दो बच्चे हैं. ट्रेसी ने बताया कि ब्रायन से शादी करते समय उसे 'पैकेज डील' में उसकी मां भी मिली.
आई लव ए ममाज़ बॉय नाम के एक टीवी शो में ब्रायन ने बताया, 'मेरी मां मेरी बहुत ज्यादा खास हैं.'
ब्रायन की मां जेन ने कभी खुद शादी नहीं की. इसलिए ब्रायन चाहता था कि उसके साथ ही उसकी मां के लिए भी उनकी शादी का यह दिन खास हो. शो में अपनी स्टोरी शेयर करते हुए ट्रेसी ने कहा, 'मुझे अपने बहुत सारे मूमेंट जेन के साथ ही शेयर करने पड़ते हैं क्योंकि ब्रायन उन्हें हर चीज में शामिल करता है. ब्रायन से शादी करने का मतलब उसकी मां से भी शादी करना है.' 'ट्रेसी ने बताया , मैं कोशिश करती हूं कि ब्रायन मुझे ज्यादा प्राथमिकता दे.'
ट्रेसी ने बताया कि हमारी शादी के बाद ब्रायन ने मुझे बिना बताए अपनी मां को हमारे हनीमून पर भी आमंत्रित किया. ब्रायन ने मुझे अपने इस प्लान के बारे में बाद में बताया.
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के मैच में फाल्कन राइजर्स हैदराबाद और केवीएन बैंगलोर स्ट्राइकर्स के बीच हुए एक मैच का क्लिप वायरल हो रहा है. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. मैच के दौरान फाल्कन राइजर्स के बल्लेबाज विश्वजीत ठाकुर ने एक जोरदार शॉट मारा जो पहली नजर में चार रन के लिए जा रहा था. लेकिन बैंगलोर के फील्डर ने बाउंड्री के पास शानदार छलांग लगाकर गेंद को रोक लिया, जिससे चार रन का बचाव हुआ.