1 साल में 4 गुना रिटर्न... अब पावर कंपनी ने दर्ज किया तगड़ा मुनाफा, फिर रॉकेट बने शेयर!
AajTak
मंगलवार को इस कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की उछाल आई थी और REC के शेयर 509 रुपये पर बंद हुए थे. 30 अप्रैल 2024, मंगलवार को आरईसी ने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजे जारी किए थे.
पावर कंपनी के शेयरों ने शानदार रिटर्न दिया है. पहले एक साल में इस कंपनी ने निवेशकों को मालामाल किया और अब इस कंपनी ने तगड़ा मुनाफा दर्ज किया है. जिसके बाद से इस कंपनी के शेयर फिर तेजी से भागने लगे हैं. पिछले दो कारोबारी दिनों के दौरान REC कंपनी के शेयरों ने करीब 18 फीसदी की तेजी दिखाई है. गुरुवार को आरईसी के शेयर (REC Share Price) 8.84% की तेजी के साथ 552 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
मंगलवार को इस कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की उछाल आई थी और REC के शेयर 509 रुपये पर बंद हुए थे. 30 अप्रैल 2024, मंगलवार को आरईसी ने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजे जारी किए थे. इसके मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले आरईसी कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में नेट इंटरेस्ट इनकम में 25% की ग्रोथ हासिल की. जबकि मुनाफे में इस दौरान 33 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है.
नेट प्रॉफिट में तगड़ा इजाफा चौथी तिमाही में इस कंपनी का ग्रॉस इनकम 2.71% था, जो दिसंबर महीने में 2.78% पर था. इस दौरान नेट एनपीए भी 0.86% से घटकर 0.82% पर आ गया है. फर्म के बोर्ड ने 5 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड की भी घोषणा की है. साल दर साल आधार पर नेट प्रॉफिट 3065 करोड़ रुपये के मुकाबले चौथी तिमाही में बढ़कर 4079 करोड़ रुपये हो गया. पिछली तिमाही में राजस्व सालाना आधार पर 10,243 करोड़ रुपये के मुकाबले 24% बढ़कर 12,677 करोड़ रुपये हो गया.
प्रति शेयर से इतनी इनकम पावर कंपनी की प्रति शेयर से इनकम वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 11.51 रुपये थी, जो वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में बढ़कर 15.36 रुपये हो गया. कंपनी की ओर से तिमाही नतीजे जारी करने के बाद से ही इसके शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयर 18 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुके हैं.
एक साल में 4 गुना रिटर्न REC कंपनी के शेयर 2 मई 2023 को ठीक एक साल पहले 136 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे, लेकिन आज इसके शेयर 52 सप्ताह के सबसे उच्च स्तर 557.85 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए थे. इस अवधि में इस शेयर ने निवेशकों को 300 फीसदी या 4 गुना से ज्यादा का रिटर्न दिया है. छह महीने में इस स्टॉक ने 81.47% रिटर्न और इस साल अभी तक 30 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 75.17 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.24 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 24 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol Price Today 23 November 2024: भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेस (Crude Oil) की कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव नतीजों के दिन आज (शनिवार), 23 नवंबर को कच्चे तेल के भाव में उछाल देखने को मिला है. आइए जानते हैं पेट्रोल और डीजल के रेट पर क्या है लेटेस्ट अपडेट.
Sona Chandi ka Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव में इजाफा देखने को मिला तो वहीं, चांदी के रेट में भी उछाल आया है. आज (शुक्रवार), 22 नवंबर 2024 की सुबह 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 77 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. जबकि चांदी 90 हजार रुपये प्रति किलो से ऊपर है. आइए जानते हैं सोना-चांदी की लेटेस्ट कीमतें.
Petrol Price Today: भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमतों की समीक्षा के आधार पर रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. हालांकि, देश के सभी महानगरों में आज (शुक्रवार), 22 नवंबर को भी पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें स्थिर हैं. आइए जानते हैं अलग-अलग शहरों में क्या है रेट.