हॉलीवुड डायरेक्टर ने गोविंदा की फिल्म को बताया 'बेस्ट सुपरमैन फिल्म', शेयर किया गाना
AajTak
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जेम्स ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें गोविंदा ने सुपरमैन का कॉस्टयूम पहना हुआ है. इस वीडियो के साथ 'तू मेरा सुपरमैन' गाना चल रहा है और गोविंदा के साथ एक्ट्रेस किमी काटकर भी नजर आ रही हैं.
हॉलीवुड के सुपरहीरोज की इंडिया में बहुत तगड़ी फैन फॉलोइंग रही है. फिर चाहे मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (MCU) के आयरनमैन, कैप्टन अमेरिका और थॉर हों, या DC फिल्मों के सुपरमैन और बैटमैन. मगर अब MCU और DC दोनों की फिल्में बना चुके डायरेक्टर जेम्स गन को बॉलीवुड स्टार गोविंदा का सुपरहीरो अवतार भा गया है.
जेम्स गन ने 'थॉर: रैग्नारॉक', 'गार्डियन्स ऑफ गैलेक्सी' और 'दसुसाइड स्क्वाड' जैसी मजेदार फिल्में बनाई हैं जिन्हें जनता ने खूब पसंद किया है. वो मॉडर्न फिल्ममेकिंग में एक आइकॉन भी माने जाते हैं. अब जेम्स पॉप कल्चर में बेहद पॉपुलर सुपरहीरो सुपरमैन पर फिल्म बना रहे हैं. मगर अपने सुपरमैन से पहले उन्हें सुपरमैन बने गोविंदा बहुत पसंद आ गए हैं.
जेम्स ने शेयर किया गोविंदा का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जेम्स ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें गोविंदा ने सुपरमैन का कॉस्टयूम पहना हुआ है. इस वीडियो के साथ 'तू मेरा सुपरमैन' गाना चल रहा है और गोविंदा के साथ एक्ट्रेस किमी काटकर भी नजर आ रही हैं. मजे की बात ये है कि किमी ने गाने में स्पाइडर-मैन का कॉस्टयूम पहना हुआ है.
बता दें, जहां सुपरमैन कैरेक्टर DC का सुपरहीरो है, वहीं स्पाइडर-मैन MCU से है. दोनों कॉमिक यूनिवर्स एक दूसरे के पक्के राइवल हैं और इनके फैन्स में भी ये राइवलरी चलती है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था, 'मेरी फेवरेट सुपरमैन फिल्म.' गोविंदा और किमी के इस गाने को 'बेस्ट सी.जी.आई. इफेक्ट' भी बताया गया.
गोविंदा और किमी काटकर का ये गाना फिल्म 'दरिया दिल' में है जो 1988 में रिलीज हुई थी. डायरेक्टर के. रवि शंकर की इस फिल्म में रौशनी और राज किरण का भी महत्वपूर्ण रोल था. 'दरिया दिल' में एक रईस बिजनेसमैन धनीराम की कहानी दिखाई गई है, जिसकी मुलाकात एक इनकम टैक्स ऑफिसर गोगी से होती है. गोगी के भाई और बहन मिलकर धनीराम का माल हड़पना चाहते हैं. 'तू मेरा सुपरमैन' गाना मोहम्मद अजीज और साधना सरगम ने गाया है.
नया सुपरमैन लेकर आ रहे जेम्स गन पिछले साल 'गार्डियन ऑफ गैलेक्सी' की तीसरी और फाइनल फिल्म लेकर आए जेम्स अब एक बहुत एक्साइटिंग फिल्म पर काम कर रहे हैं. जेम्स अगली सुपरमैन फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं जिसका टाइटल 'सुपरमैन: लिगेसी' रखा गया है. इस फिल्म से डेविड कोरेनस्वेट नए सुपरमैन बनकर बिग स्क्रीन पर आने वाले हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया था कि इस फिल्म का शूट पूरा हो चका है. 'सुपरमैन: लिगेसी' 11 जुलाई 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.