हैदराबाद क्रिकेट संघ ने मोहम्मद अजहरूदीन को सदर के ओहदे से मुअत्तल किया, अजहर ने कार्रवाई को बताया गलत
Zee News
अजहरूदीन को उनके पद से हटाने वाली समिति के मेंबर के खिलाफ पहले से ही लोकपाल की जांच चल रही है और बताया जा रहा है कि दो गुटों में आपसी वर्चस्व को लेकर यह विवाद पैदा हो गया है.
हैदराबादः इंडियन क्रिकेट टीम के साबिक कप्तान और हैदराबाद क्रिकेट संघ के सदर मोहम्मद अजहरूदीन को हैदराबाद क्रिकेट संघ की आला कमिटी ने उन्हें सदर के ओहदे से मुअत्तल कर दिया है. समिति ने अजहरूदीन पर तंजीम के संविधान का मुबयैना तौर पर खिलाफवर्जी करने का इल्जाम लगाया है. हालांकि की अजहरूदीन को उनके पद से हटाने वाली समिति के मेंबर के खिलाफ पहले से ही लोकपाल की जांच चल रही है और बताया जा रहा है कि दो गुटों में आपसी वर्चस्व को लेकर यह विवाद पैदा हो गया है. अजहरूदीन के खिलाफ दुर्व्यवहार का इल्जाम एचसीए के निलंबन नोटिस में कहा गया है, ‘‘सदस्यों के जरिए आपके (अजहरूद्दीन के) खिलाफ की गई शिकायतों को देखते हुए आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि आपने नियमों का उल्लंघन किया है. शीर्ष परिषद आपको निलंबित कर रही है और एचसीए की आपकी सदस्यता इन शिकायतों की जांच होने तक रद्द की जाती है.’’ शीर्ष परिषद ने अजहरूदीन के खिलाफ दुर्व्यवहार के आरोप भी लगाए हैं. हितों के टकराव का भी मामला नोटिस में कहा गया है कि अजहरुद्दीन ने कभी खुलासा नहीं किया कि दुबई में वे टी-10 टीम के मालिक हैं और यह बीसीसीआई के संविधान का उल्लंघन है कि किसी पदाधिकारी को किसी क्रिकेट इकाई के स्वामित्व की मंजूरी नहीं है.नोटिस में कहा गया कि शिकायत में खुलासा किया गया है कि आप दुबई में नॉर्दर्न वारियर्स नाम के निजी क्रिकेट क्लब के मार्गदर्शक हैं जो टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेता है जिसे बीसीसीआई से मान्यता हासिल नहीं है. आपने कभी एचसीए को नहीं बताया कि आप क्लब के मार्गदर्शक हैं.BJP Leader Vinod Tawde Video: एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के कार्यकर्ता तावड़े और नालासोपारा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजन नाइक के बीच बैठक के दौरान पालघर के विवांता होटल में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं. BVA कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि तावड़े को 5 करोड़ रुपये की नकदी के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया.
Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?