हिंदी में भी धमाका करेगी 'कल्कि 2898 AD', टूटेगा 'फाइटर' का रिकॉर्ड, मिलेगी साल की सबसे बड़ी ओपनिंग
AajTak
'कल्कि 2898 AD' के हिंदी वर्जन के लिए एडवांस बुकिंग शानदार है. प्रभास की फिल्म को बड़े शहरों में तो शानदार रिस्पॉन्स मिला ही है. लेकिन छोटे शहरों में भी फिल्म की तगड़ी डिमांड है, जहां 'फाइटर' बड़ा कमाल नहीं कर पाई थी. अब 'कल्कि 2898 AD' हिंदी में रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है.
आखिरकार वो दिन आ गया है जिसका इंतजार इंडिया के सिनेमा फैन्स ने काफी लंबे वक्त तक किया है. प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर 'कल्कि 2898 AD' थिएटर्स में पहुंच चुकी है. देश से लेकर विदेशों तक फिल्म के पहले शोज शुरू हो चुके हैं.
जनता की नजरें एक तरफ तो फिल्म से आने वाले रिव्यूज और जनता की राय पर टिकी है, दूसरी तरफ फिल्म ट्रेड की नजरें सुपरस्टार प्रभास की बॉक्स ऑफिस पावर पर लगी हुई है. साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने को तैयार नजर आ रही 'कल्कि 2898 AD', हिंदी वर्जन में भी तगड़ा कमाल करने के लिए तैयार है.
एडवांस बुकिंग ने तय की धुआंधार कमाई ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'कल्कि 2898 AD' के हिंदी वर्जन के लिए एडवांस बुकिंग शानदार है. प्रभास की फिल्म के लिए नेशनल चेन्स में कुल 1.25 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए हैं. हिंदी में इस साल की बड़ी हिट्स में से एक 'आर्टिकल 370' के लिए भी नेशनल चेन्स में एडवांस बुकिंग का आंकड़ा इतना ही था. मगर यहां खेल टिकट के दाम का है.
सिनेमा डे सेलिब्रेशन के साथ रिलीज हुई 'आर्टिकल 370' के टिकट का दाम 99 रुपये था. जबकि 'कल्कि 2898 AD' नॉर्मल टिकट प्राइस के साथ रिलीज हुई है और इसके नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में इसके टिकट की कीमत 250 रुपये से 2000 रुपये के बीच है.
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की 'फाइटर', इस साल बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म है. पहले दिन 24.60 करोड़ का नेट कलेक्शन करने वाली इस फिल्म के लिए नेशनल चेन्स में एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 1.45 लाख था. 1.25 लाख टिकट के साथ 'कल्कि 2898 AD', 'फाइटर' से पीछे जरूर नजर आ रही है लेकिन असली खेल नेशनल सिनेमा चेन्स में नहीं, बल्कि टियर 2 और टियर 3 शहरों के थिएटर्स में हो रहा है.
छोटे शहरों में तगड़ी डिमांड से मिलेगा फायदा बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'कल्कि 2898 AD' ने सिर्फ मल्टीप्लेक्स ऑडियंस ही नहीं, बल्कि देश के छोटे शहरों तक की ऑडियंस में इंटरेस्ट जगाया है. इसका असर ये है कि साउथ फिल्मों के लिए कमजोर रहने वाले पश्चिम बंगाल और ईस्ट पंजाब जैसे सर्कल में भी 'कल्कि 2898 AD' की बुकिंग सॉलिड है. टियर 2 और टियर 3 के नॉन नेशनल चेन और सिंगल स्क्रीन्स में भी 'कल्कि 2898 AD' बहुत डिमांड में है. इन जगहों पर ऋतिक रोशन की 'फाइटर' को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था.
यूनुस खान रेडियो का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने पिछले ढाई दशकों से विवध भारती के लिए सैकड़ों हस्तियों के इंटरव्यू किए हैं. रेडियो के लिए सिनेमा और संगीत प्रोग्राम लिखे हैं. 3 दशकों से सिनेमा के बारे यूनुस में लिख रहे हैं. सेशन के दौरान मॉडरेटर आशुतोष से बातचीत में यूनुस ने बताया कि संगीत से उनका लगाव कैसे हुआ.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'बॉलीवुड बायोग्राफ़ीज' सत्र में यूनुस खान (लेखक) और सहर जमान (लेखिका) शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले...' सत्र में सिंगर हेमलता और लेखक अरविंद यादव शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. दिल्ली की बेटी और मुंबई की सुपरस्टार कुशा कपिला ने साहित्य आज तक में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पनी जीवन यात्रा, सपनों, चुनौतियों और सफलताओं को साझा किया.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.