हिंडनबर्ग रिपोर्ट के झटके से उबरी Adani की ये दिग्गज कंपनी, अब शेयर जाएगा 4300 के पार?
AajTak
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में तेज बढ़ोतरी के कारण कंपनी का मार्केट कैप भी तेजी से बढ़ा है. Adani Enterprises का मार्केट कैप 3,92,473.89 करोड रुपये के लेवल को भी पार कर गया, जो प्री हिंडनबर्ग रिपोर्ट से पहले था.
गौतम अडानी (Gautam Adani) की दिग्गज कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) शुक्रवार को 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया. इसके साथ ही हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) से गिरे इसके शेयर पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं. एक महीने में ही अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर (Adani Enterprises Share) 12 फीसदी चढ़कर 3,457.85 रुपये पर पहुंच चुके हैं, जो पिछले साल 24 जनवरी को 3,442.75 रुपये पर था. बता दें हिंडनबर्ग रिसर्च ने 24 जनवरी 2023 को अडानी ग्रुप पर अपनी रिपोर्ट पेश की थी.
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में तेज बढ़ोतरी के कारण कंपनी का मार्केट कैप भी तेजी से बढ़ा है. Adani Enterprises का मार्केट कैप 3,92,473.89 करोड रुपये के लेवल को भी पार कर गया, जो प्री हिंडनबर्ग रिपोर्ट से पहले था. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट ने अडानी समूह के मार्केट पूंजीकरण में 150 अरब डॉलर की कमी की है.
अडानी ग्रुप पर था ये आरोप हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर स्टॉक हेरफेर और अकाउंटिंग फ्रॉड समेत कई आरोप लगाए गए थे, जिस कारण अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई. ग्रुप के संस्थापक गौतम अडानी, जिनकी सितंबर 2022 में कुछ समय के लिए संपत्ति 150 अरब डॉलर थी, रिपोर्ट के बाद टॉप 20 अरबपतियों से भी बाहर हो गए और इनकी संपत्ति 37.7 अरब डॉलर के निचले स्तर पर आ गई. बाद में आरोपों की जांच के लिए समिति गठित हुई. सुप्रीम कोर्ट ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट में ओसीसीपीआर रिपोर्ट और तीसरे पक्ष के संगठन पर भारी निर्भरता को खारिज करते हुए कहा कि बिना किसी सत्यापन के ऐसी रिपोर्ट पर सबूत के तौर पर भरोसा नहीं किया जा सकता.
मुकेश अंबानी से एक कदम दूर अडानी सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी आने के बाद गौतम अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में शानदार तेजी आई और आज गौतम अडानी की संपत्ति 109 बिलियन डॉलर हो गई है. वह दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, यह मुकेश अंबानी से कुछ बिलियन डॉलर पीछे है, जिनकी संपत्ति 114 बिलियन डॉलर है.
4,338 रुपये तक जाएगा अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर कैंटर फिट्जगेराल्ड ने कहा कि अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 4,338 रुपये तक जा सकता है. कैंटर फिट्जगेराल्ड ने कहा कि बाजार ने अडानी ग्रुप पर कोयला को लेकर आई लंदन फाइनेंशियल टाइम्स को नजरअंदाज कर दिया है. कैंटर फिट्जगेराल्ड ने कहा कि भारत निरंतर आर्थिक विकास को समर्थन देने के लिए विभिन्न अंतिम-बाजारों में भारी निवेश कर रहा है, ऐसे में अडानी एंटरप्राइजेज के लिए अच्छा संकेत है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Crorepati Stock: ₹1 लाख बन गए 60000000... दो रुपये वाले शेयर का कमाल, टूटते बाजार में भी मचा रहा गदर
Multibagger Stock: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी के शेयर की कीमत पांच साल पहले 2019 के नवंबर महीने में महज 2 रुपये के आस-पास थी, लेकिन बीते कारोबारी दिन गुरुवार को इसका दाम 1480 रुपये के पार निकल गया.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 16 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 72.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 15 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.