हवाई घटनाओं पर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात
AajTak
Jyotiraditya Scindia On Air Incidents: स्पाइसजेट, विस्तारा, इंडिगो, गोएयर सहित कई उड़ानों में तकनीकी खराबी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इन घटनाओं ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है.
बीते कुछ समय से आए दिन हवाई घटनाओं (Air Incidents) की खबर सुनने को मिल रही है. कभी विमान में खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग, तो कभी पक्षी का विमान से टकरा जाना. स्पाइसजेट के विमान में एक के बाद एक 10 बार आई तकनीकी खराबी के यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए. लगातार बढ़ती घटनाओं पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए सबसे पहले यात्रियों की सुरक्षा है.
हर घटना की मिलती है सूचना इंडिया टुडे के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि एविएशन सेक्टर एक ऐसा उद्योग और क्षेत्र है जहां पर रिपोर्टिंग 99 फीसदी नहीं, बल्कि यह 100 फीसदी है. क्षेत्र से जुड़ी हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटना की सूचना मिलती है. उन्होंने आगे कहा कि हमेशा कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं, जो एयरलाइन (Airline) के नियंत्रण में होती हैं, और कुछ ऐसी भी होती हैं जो नियंत्रण में नहीं होती हैं.
सुरक्षा की पहली जिम्मेदारी एयरलाइन की केंद्रीय मंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि खराब मौसम कुछ ऐसा ही होता है, जो एयरलाइन के नियंत्रण में नहीं होता है. या फिर एक पक्षी का उड़ते हुए विमान से टकराना नियंत्रण से बाहर होता है. उन्होंने कहा कि हालांकि, कुछ चीजें विमान के अंदर होती हैं, जो एक एयरलाइन के नियंत्रण में होती हैं. इसलिए सुरक्षा के लिए पहली जिम्मेदारी एयरलाइन की होती है.
डीजीसीए ने उठाए जरूरी कदम ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मेरे लिए, सुरक्षा सर्वोपरि है. उन्होंने हालिया हुईं हवाई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आपने पिछले कुछ हफ्तों में देखा है, डीजीसीए (DGCA) की ओर से बहुत सारे कदम उठाए गए हैं. मुझे इन उठाए गए कदमों से पूरा विश्वास है. एविएशन सेक्टर में पहले ही बहुत सारे बदलाव नजर आ रहे हैं और इन बदलावों के माध्यम से एयरलाइनों और यात्रियों के बीच भरोसा बढ़ा है.
एक साथ काम करने की जरूरत सिंधिया ने जोर देते हुए कहा कि हमें यह सुनिश्चित करने के लिए एक साथ काम करने की जरूरत है कि हम ग्राहक की सेवा कैसे करते हैं. हमारे सेक्टर के लिए Safety और Security सर्वोपरि है. गौरतलब है कि स्पाइसजेट, विस्तारा, इंडिगो, गोएयर सहित कई उड़ानों में तकनीकी खराबी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इन घटनाओं ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया है.
ये बड़ी घटनाएं आईं सामने कुछ हालिया घटनाओं के बारे में बात करें तो विस्तारा एयरलाइंस की एक फ्लाइट एक पक्षी के टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची. इसकी वाराणसी में लैंडिंग कराई गई. स्पाइस जेट के विमान एक महीने में 10 बार खराबी का शिकार हुए. जुलाई में इंडिगो के विमानों की इमरजैंसी लैंडिंग की घटनाएं सामने आईं. इसके अलावा गो एयर की फ्लाइट रनवे पर एक कुत्ता के आने की वजह से उड़ान नहीं भर पाई थी.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 71 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 71.84 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) 01 दिसंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.