हरियाणा, पंजाब में भीषण गर्मी, राजस्थान के इंडो-पाक बॉर्डर पर 55 के पार पहुंचा पारा
AajTak
हरियाणा और पंजाब भीषण गर्मी की चपेट में हैं. रविवार को यहां अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा. हरियाणा के महेंद्रगढ़ में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रोहतक और हिसार में अधिकतम तापमान क्रमश: 46.7 डिग्री और 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हरियाणा और पंजाब भीषण गर्मी की चपेट में हैं. रविवार को यहां अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा. हरियाणा के महेंद्रगढ़ में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रोहतक और हिसार में अधिकतम तापमान क्रमश: 46.7 डिग्री और 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, अंबाला में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री, करनाल में 43.7 डिग्री, सिरसा में 46.8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि भीषण गर्मी के कारण गुरुग्राम में तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पटियाला में 45.7 तो अमृतसर में 45.2 डिग्री रहा तापमान दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ भी हालात भयावह थे. यहां अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा. पंजाब के अमृतसर में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लुधियाना में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि पटियाला में 45.7, पठानकोट में 44.5, बठिंडा में 45.2, फरीदकोट में 44 और गुरदासपुर में 44.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, 26-29 मई के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति जारी रहने की संभावना है.
बॉर्डर पर तापमान 55 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. पूरा प्रदेश इस समय झुलसाने वाली गर्मी और लू की चपेट में है. वहीं भारत-पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा पर इन दिनों आसमान से आग बरस रही है और रेत आग का दरिया बन चुकी है. बॉर्डर पर तापमान 55 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है और इस जलते अंगारे जैसी सरहद पर बी.एस.एफ के पुरुष और महिला जवान देश की सुरक्षा करने के लिए ड्यूटी पर तैनात हैं.
इंडो-पाक बॉर्डर पर 55 के पार पहुंचा पारा राजस्थान की भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर गर्मी का आलम यह है कि पिछले 1 सप्ताह से भारत-पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा पर तापमान मापने के लिए लगा यंत्र 54 से 56 डिग्री के बीच तापमान बता रहा है. हालत यह है कि 56 डिग्री पहुंचते-पहुंचते तो यह तापमान मापी यंत्र भी हॉफ जाता है और टेम्परेचर की जगह स्क्रीन काली पड़ जाती है. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 100 सालों में ऐसी गर्मी कभी नहीं पड़ी. बॉर्डर पर लगे बी.एस.एफ के कैंप के अंदर भी तापमान 53 से 54 डिग्री के आसपास है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.