![प्रधानमंत्री बनते ही मोदी ने अपने सभी सचिवों को दी थी 2-3 दिन की छुट्टी, दिया था ये खास टास्क](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/6782b794d6b29-pm-modi-112519233-16x9.jpg)
प्रधानमंत्री बनते ही मोदी ने अपने सभी सचिवों को दी थी 2-3 दिन की छुट्टी, दिया था ये खास टास्क
AajTak
अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर राजनीतिक जीवन पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि जब वह दिल्ली आए थे तब बतौर पीएम उन्होंने पहली मीटिंग में अपने सचिवों को छुट्टी देकर अपने परिवार के साथ उस गांव में जाने के लिए कहा था जहां उनकी पहली पोस्टिंग हुई थी.
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहले पॉडकास्ट में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि ये मेरा पहला पॉडकास्ट है और पॉडकास्ट की दुनिया मेरे लिए बिल्कुल नई है. प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत की Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामथ ने. इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर राजनीतिक जीवन पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि जब वह दिल्ली आए थे तब बतौर पीएम उन्होंने पहली मीटिंग में अपने सचिवों को छुट्टी देकर अपने परिवार के साथ उस गांव में जाने के लिए कहा था जहां उनकी पहली पोस्टिंग हुई थी.
जब पीएम ने सचिवों को भेजा छुट्टी पर
पीएम मोदी से पूछा गया, आपने बताया कि पॉलिटिक्स डर्टी नहीं है, हिस्ट्री ने बताया कि पॉलिटिशियन शायद पॉलिटिक्स को डर्टी बनाते हैं और क्या यहां अभी भी ऐसी विचारधारा वाले लोगों के लिए जगह है जो बदलाव चाहते हैं. प्रधानमंत्री ने अपने जवाब में कहा, 'मैं यहां दिल्ली आया तो दिल्ली में मैंने मेरे सचिवों को एक दिन बुलाया. मैंने कहा मेरी एक इच्छा है आप करोगे काम? सभी ने कहा, साहब बताइए.'
उन्होंने बताया, 'मैंने कहा कि आप सब लोग अपने परिवार के साथ दो-तीन दिन की छुट्टी लीजिए. मैंने कहा लेकिन छुट्टी में एक काम करना है, आप जब आईएएस ऑफिसर बने और पहली पोस्टिंग जिस गांव में थी, वहां जाइए. दो रात वहां रुकिए, अपने बच्चों और पत्नी को बताइए कि इस ऑफिस में मैं बैठता था, यहां पंखा भी नहीं था, एक एंबेसडर गाड़ी थी तो चार लोग जाते थे, सब दिखाओ और फिर आकर हम बात करेंगे.'
'मुझे किसी को डांटना नहीं पड़ता'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'सब लोग आए... मैंने कहा हो आए आप? सभी बोले, हां साहब हो आए! पुराने लोग मिले? बोले मिले! मैंने कहा, मेरा आपसे एक बड़ा गंभीर सवाल है. जिस जगह पर आप गए थे, नौकरी की शुरुआत की थी, आज से 25 साल पहले, 30 साल पहले, आप तो वहां से यहां पहुंच गए लेकिन 25 साल पहले जो गांव था वो वैसा ही है कि बदला हुआ है?'
![](/newspic/picid-1269750-20250213133350.jpg)
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन आधिकारिक यात्रा पर गुरुवार को पाकिस्तान पहुंचे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन का गर्मजोशी से स्वागत किया है. एर्दोगन और शहबाज शरीफ की मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई है. दोनों देशों के बीच 24 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. वहीं इस दौरान शहबाज शरीफ और तैय्यप एर्दोगन ने कश्मीर का राग भी अलापा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250213124223.jpg)
भारत रूस से सस्ता तेल खरीदता है तो अमेरिका को दिक्कत है, भारत ईरान से अपने संबंध प्रगाढ़ करता है तो अमेरिका को दिक्कत है, लेकिन दक्षिण चीन सागर में भारत जब चीन के विस्तारवाद को चुनौती देता है तो अमेरिका इसे पसंद करता है. दरअसल अमेरिकी विदेश नीति का एक ही मकसद होता है 'US फर्स्ट'. अमेरिका की ये महात्वाकांक्षा भारत के हितों के साथ कई बार टकराती है.
![](/newspic/picid-1269750-20250213115022.jpg)
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने पूरी कैबिनेट के साथ प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान किया. उन्होंने बताया कि हम सभी लोगों ने संगम में स्नान किया और छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए कामना की. भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा 'जो लोग भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं उनसे उम्मीद नहीं.