हरियाणा चुनाव हारे कांग्रेस उम्मीदवार की आपबीती, जिसने पार्टी की पोल खोलकर रख दी
AajTak
हरियाणा चुनाव में हार के कारणों की जांच के लिए कांग्रेस ने एक कमेटी बनाई है. दो सदस्यीय इसके पैनल के सामने एक से बढ़कर एक दास्तानें, शिकायतें और आपबीती आ रही है. सवाल ये है कि क्या कांग्रेस ऐसे सभी फीडबैक से कोई सबक लेगी? लगता तो नहीं.
हरियाणा में कांग्रेस की हार की जांच कर रही कमेटी का मानना है कि टिकट के बहुत अधिक दावेदार, पार्टी के अंदर चल रही गुटों के बीच साजिश, राज्य में बड़े नेताओं की रैलियों के बारे में आम जनता में जानकारी का अभाव और भाजपा की जाट विरोधी वोटों के ध्रुवीकरण में सफलता ही पार्टी की हार के असली कारण रहे. कमेटी राज्य में हारे हुए कैंडिडेट्स से बातचीत करके अगर कुछ ऐसे ही निष्कर्षों पर पहुंची है तो ये सतही निष्कर्ष ही साबित होंगे. क्या सिर्फ यही कारण थे, जिसके चलते कांग्रेस हरियाणा में बीजेपी के प्रति नाराजगी का लाभ नहीं उठा पायी.कमेटी को जो कारण बताए जा रहे हैं यह जरूरी कारणों को दरकिनार करने की एक साजिश की तरह है. कांग्रेस हो या कोई भी राजनीतिक दल आजकल सत्य सामने नहीं लाया जाता है. सच सामने लाने वाले को भी अपनी गर्दन प्यारी होती है. जांच करने वाला और गवाही देने वाला दोनों ही जानते हैं कि ऐसे निष्कर्षों का कुछ होना नहीं है. अब तक जितनी जांच रिपोर्ट्स बनीं सभी कहीं कबाड़े में धूल फांक रही हैं. पार्टी में हाईकमान से पंगा लेने की किसी में नहीं होती है. आखिर जब रहना इसी दल में है तो जल में रहकर मगरमच्छ से बैर करने की जरूरत ही क्या है?
1- हुड्डा ने कांग्रेस की उम्मीदों की बलि दे दी, या वे खुद बलि का बकरा हैं?
हार के कारणों की जांच कर रही दो सदस्यीय समिति, जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के विधायक हरीश चौधरी शामिल हैं. 10 अक्टूबर को बनाई गई थी. इसका उद्देश्य स्थानीय कांग्रेस नेताओं से हरियाणा में 10 साल बाद भी सत्ता वापस हासिल न कर सकने के कारणों पर प्रतिक्रिया प्राप्त करना और हाई कमान को रिपोर्ट सौंपना था. पार्टी को उम्मीद थी कि वह भाजपा को सत्ता से बेदखल कर देगी, लेकिन वह 90 में से केवल 37 विधानसभा सीटें ही जीत सकी. कमेटी के समक्ष कांग्रेस के उम्मीदवारों ने चुनाव में हारने के जिन कारणों को गिनाया वो हैरान करने वाले थे.
एक उम्मीदवार के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस लिखता है कि एक कांग्रेस उम्मीदवार जो चुनाव हार गया था उसने बताया कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा गुट के लोग खुलेआम मेरे खिलाफ प्रचार कर रहे थे. लोगों से कह रहे थे कि मुझे नहीं जीतना चाहिए. मैंने समिति को यह भी बताया कि भाजपा को जाट विरोधी ध्रुवीकरण से लाभ हुआ. उन्होंने हरियाणा में जाटों के खिलाफ एक ऐसी कहानी फैलाई जैसे वे अन्य हिस्सों में मुसलमानों के खिलाफ करते हैं, जैसे अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो सब कुछ जाटों के हाथ में चला जाएगा. मैं भी इस वजह से प्रभावित हुआ क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राहुल गांधी के साथ मंच पर होते हुए भी मेरे लिए वोट नहीं मांगे. जाटों में मेरे खिलाफ यह धारणा बन गई थी कि हुड्डा मेरा समर्थन नहीं कर रहे हैं. इसलिए मैंने जाटों के वोट भी खो दिए और अन्य समुदायों ने मुझे भाजपा द्वारा फैलाए गए नैरेटिव के कारण वोट नहीं दिया.
2- प्रदेश कांग्रेस कमेटी पर आरोप
एक अन्य उम्मीदवार जो चुनाव हार गया था उसने बताया कि राज्य में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के कार्यक्रमों के बारे में किसी को पता नहीं होता था. इन नेताओं के आगमन के बारे में आम लोगों तक बात ही नहीं पहुंच पाती थी.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.