'हमें बख्श दीजिए'...सागर हत्याकांड पर अखाड़ों में चुप्पी, सुशील पर बोलने से क्यों कतरा रहे नए पहलवान
AajTak
सागर हत्याकांड में ओलंपियन सुशील कुमार भले ही फंसते नजर आ रहे हों लेकिन अखाड़ों के पहलवानों को उनके ऊपर लगे आरोपों से कोई मतलब नहीं है. पहलवान एक तरह से चुप्पी साधे हुए हैं और उनकी नजर अगले मेडल तक है.
पहलवान सागर हत्याकांड के आरोपी ओलंपिक पदक विजेता रेसलर सुशील कुमार अब बुरी तरह से फंस चुके हैं. हत्या में उनकी कथित संलिप्तता पर बड़े-बड़े अखाड़ों और पहलवानों ने चुप्पी साध रखी है. आम युवा पहलवानों पर इस हत्याकांड का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. कई पहलवानों ने यह कहा कि सुशील और उसके साथियों की सोच का फल उन्हें मिला, हमें हमारी मेहनत का फल मिलेगा. पहलवान हार जाते हैं लेकिन कुश्ती जीतती रहेगी. आजतक की टीम करीब 150 साल पुराने गुरु चिरंजी अखाड़ा में पहुंची. जब सभी अखाड़ों ने सागर धनखड़ हत्याकांड, सुशील कुमार के पतन, गैंग्स्टर्स के साथ रिश्तों, बाउंसर्स जैसे सवालों पर चुप्पी साधी है तो इस अखाड़े के पहलवानों ने आजतक से अपनी बात साझा की.महाराष्ट्र के ठाणे में एक बच्ची का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. दरअसल उल्हासनगर इलाके में तीन दिनों पहले एक बच्ची लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने थाने में गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी के बाद गुरुवार को उसका शव हिल लाइन पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.