हंसल मेहता के बेटे को हुआ कोरोना, मदद के लिए फैंस से मांगी रेमडेसिविर
AajTak
बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्देशक हंसल मेहता को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल उनके 25 वर्षीय बेटे को कोरोना हो गया है और वो मुंबई के एक अस्पताल में एडमिट है. ऐसे में एक्टर ने सोशल मीडिया पर फैंस से मदद मांगी और मदद पूरी होने पर शुक्रिया भी अदा किया.
पिछले कुछ समय से जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसने सभी को दहला कर रख दिया है. पहले जिस तरह से कोरोना को हल्के में लिया जा रहा था अब ये वायरस उतना ही विकराल रूप ले चुका है. हर तरफ महामारी फैली हुई है. लोग तड़प रहे हैं इलाज के लिए. मगर ना तो अस्पताल में बेड खाली हैं और अगर खाली हैं तो इलाज के लिए सारे संसाधन नहीं हैं. अब बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्देशक हंसल मेहता को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल उनके 25 वर्षीय बेटे को कोरोना हो गया है और वो मुंबई के एक अस्पताल में एडमिट है. ऐसे में एक्टर ने सोशल मीडिया पर फैंस से मदद मांगी और मदद पूरी होने पर शुक्रिया भी अदा किया. Location Mumbai. Criticare Hospital Andheri East Patient : Pallava Mehta https://t.co/EvIYteht3K Am overwhelmed that so many wonderful people reached out to help Pallava. Have deleted the tweet as his requirement is being met. Thank you so much for all the love. Keep him in your prayers. Love. हंसल मेहता के 25 वर्षीय बेटे पल्लव का मुंबई के अंधेरी स्थित एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक्टर ने कुछ समय पहले ही अपने बेटे के इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन्स उनतक पहुंचाने की रिक्वेस्ट की. दरअसल कोरोना काल में तेजी से रेमडेसिविर इंडक्शन की काला बजारी देखने को मिल रही है. कई डिस्पेंसरीज में तो इसकी चोरी की भी खबरें सामने आई हैं जिस कारण इसका आभाव हो गया है. पुरानी सिकनेस के कारण पल्लव को कोरोना वैक्सीन नहीं दी जा सकती. इसलिए उन्होंने अपना पता देने के साथ ही रिक्वेस्ट की कि अगर कोई मैनेज कर सकता है तो रेमडेसिविर इंजेक्शन्स उनतक पहुंचा दे ताकि उनके बेटे का ट्रीटमेंट हो सके.More Related News
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.