
सौरव गांगुली-जय शाह के कार्यकाल पर मिलेगी BCCI को राहत? SC में हरीश साल्वे रखेंगे पक्ष
AajTak
बीसीसीआई अपने संविधान में कुछ बदलाव करना चाहता है, जिसके लिए उसे सुप्रीम कोर्ट की इजाजत चाहिए. सर्वोच्च अदालत में बुधवार को इस मसले पर सुनवाई होनी है, जिसमें हरीश साल्वे वर्चुअल तौर पर पक्ष रखेंगे.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई अपील पर बुधवार को सुनवाई होनी है. बीसीसीआई ने अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह समेत अन्य अधिकारियों के कार्यकाल से जुड़े नियम में बदलाव करने की इजाजत मांगी है और सुप्रीम कोर्ट के सामने अपील की है. अब इस मामले में वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे वर्चुअल माध्यम से बोर्ड की ओर से पेश होंगे.
जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआई को इसके लिए इजाजत दे दी गई है. चीफ जस्टिस एनवी. रमणा, जस्टिस कृष्णा मुरारी, जस्टिस हिमा कोहली की बेंच के सामने बीसीसीआई के अपील ने इस मुद्दे को उठाया था, जिसकी इजाजत दे दी गई है. हरीश साल्वे की गिनती देश के सबसे वरिष्ठ और महंगे वकीलों में होती है.
सौरव गांगुली और जय शाह का कार्यकाल खत्म होने को है, लेकिन उससे पहले बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कूलिंग ऑफ पीरियड को बढ़ाने की इजाजत मांगी है. इसके लिए नियमों में कुछ बदलाव करना है जो सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बाद ही हो सकता है.
बोर्ड की ओर से पिछले हफ्ते ही सर्वोच्च अदालत में अपील की गई थी कि इस मामले को अर्जेंट सुना जाए, जिसपर अदालत राजी हो गई थी. मौजूदा नियम के मुताबिक, अगर कोई अधिकारी लगातार 6 साल तक बीसीसीआई में किसी पद तक रहता है तब 3 साल का कूलिंग ऑफ पीरियड मिलेगा.
यानी इन तीन साल वह किसी पद पर नहीं रहेगा, बोर्ड इसी में बदलाव करना चाहता है. इसके अलावा बीसीसीआई के संविधान में कुछ बदलाव करने की इजाजत मांगी गई है. बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने से पहले सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन में एक्टिव थे, जबकि सचिव बनने से पहले जय शाह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन में एक्टिव थे.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.