सोनम कपूर के बेटे का हुआ ग्रैंड वेलकम, मौसी रिया कपूर ने रिवील किया निकनेम
AajTak
सोनम ने 20 अगस्त को बेटे को जन्म दिया है. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को दी थी. इसके बाद रिया कपूर ने सोनम के बेटे की कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वह उन्हें देखते हुए रोते हुए नजर आ रही थीं. अब रिया कपूर ने ही सोनम के बेटे का निकनेम रिवील किया है.
सोनम कपूर अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आई हैं. अनिल कपूर के घर आनंद अहूजा, नन्हे मेहमान और सोनम कपूर का धूमधाम से स्वागत किया गया है. कपूर खानदान में ग्रैंड सेलिब्रेशन का माहौल बना हुआ है. इंस्टाग्राम पर रिया कपूर काफी एक्टिव रहती हैं. कुछ समय पहले रिया कपूर ने सोनम कपूर के बेबी ब्वॉय के वेलकम की फोटोज शेयर की थीं. इन फोटो में रिया कपूर ने फैन्स को बताया था कि सोनम कपूर के बेटे का निकनेम सिंबा रखा गया है. इनके वेलकम के लिए घर पर ढेर सारे बलून्स और डेकोरेशन हुई थी.
रिया ने दिया बेबी को निकनेम हालांकि, सोनम कपूर ने अबतक अपने बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया है. रिया कपूर ने जो फोटोज शेयर की थीं, उनमें घर पर येलो और ब्लू बलून्स से डेकोरेशन हो रखी थी. 'वेलकम होम' का एक बड़ा सा बैनर लगा हुआ था. दीवार पर 'बेबी कपूर अहूजा' लिखा था. पास में ही फ्लावर की डेकोरेशन हो रखी थी. रिया कपूर ने रिवील किया था कि उन्होंने बेटे को घर का नाम सिंबा दिया है. एक बैनर पर लिखा था, 'हमारे सिंबा का घर पर स्वागत है'.
20 अगस्त को सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम के जरिए ऑफिशियली अनाउंस किया था कि वह मां बन गई हैं. सोनम ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि 20.08.2022 को, हमने अपने सुंदर से बेबी बॉय का सिर झुका कर, खुले दिल से वेलकम किया है. मैं शुक्रिया अदा करती हूं सभी डॉक्टर्स, नर्स, दोस्त, और परिवार का जिन्होंने मेरा इस पूरे सफर में साथ दिया है. यह तो सिर्फ शुरुआत है, लेकिन हम जानते हैं हमारी जिंदगी पूरी तरह बदलने वाली है. सोनम और आनंद"
सोनम की डिलीवरी की जानकारी नीतू कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैन्स को दी थी. नीतू ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए सोनम के पापा अनिल कपूर और मां सुनीता कपूर को बधाई दी थी. 'कपूर खानदान' में यह समय केवल जश्न मनाने का है. फैन्स भी कॉमेंट्स कर सोनम कपूर और आनंद अहूजा को ढेर सारी बधाइयां दी थीं. बेबी ब्वॉय पर प्यार लुटाया था. सिर्फ इतना ही नहीं, सोनम कपूर के बेटे को जन्म देने पर इंडस्ट्री के सभी सेलेब्स ने बेबी को हेल्दी रहने की दुआ दी थी. इसके अलावा अनिल ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, "बेबी हेल्दी है. सोनम और आनंद ने उनका वेलकम किया है. हमारे दिल में उसके लिए सिर्फ और सिर्फ प्यार है. नए पेरेंट्स को ढेर सारी बधाई."
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले...' सत्र में सिंगर हेमलता और लेखक अरविंद यादव शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. दिल्ली की बेटी और मुंबई की सुपरस्टार कुशा कपिला ने साहित्य आज तक में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पनी जीवन यात्रा, सपनों, चुनौतियों और सफलताओं को साझा किया.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.