
सुपरनेचुरल पावर की दुनिया को दिखाती 'बैदा' कैसे बनी? खुद जानिए एक्टर-डायरेक्टर से
AajTak
सुपरनेचुरल थ्रिलर पर बनीं फिल्म 'बैदाट इन दिनों चर्चा में है. पिशाच से इंसान की इस लड़ाई में हॉरर की दुनिया का मसाला है. इसे डायरेक्टर किया है पुनीत शर्मा ने, लिखा है सुधांशु राय ने. खास बात ये है कि सुधांशु राय इस फिल्म के राइटर और लीड एक्टर भी हैं. पिशाच के रोल में सौरभ जैन ने शानदार काम किया है. लेकिन क्यों देखें ये फिल्म, कैसे कम बजट में बनी ये शानदार कहानी. बिना बैकअप प्रोड्यूसर ने क्या-क्या लगाया दांव. सुनें ये खास बातचीत.

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के सितारे इन दिनों सातवे आसमान पर चमक रहे हैं. उनकी पिछली 3 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं. लेकिन एक्ट्रेस को इस सक्सेस का क्रेडिट नहीं दिया जाता है. ये वो फिल्में हैं जिसमें रश्मिका की स्क्रीन प्रेजेंस ने फिल्म में चार चांद लगाए थे. आज हम आपको उनकी 5 बड़ी फिल्मों के बारे में बताएंगे.