सीरिया में ईरान दूतावास पर इजरायल के हमले में 2 जनरलों की मौत, तेहरान बोला- देंगे कड़ा जवाब; पढ़ें 10 अपडेट
Zee News
Israel airstrike: हमले में मरने वालों में कुद्स फोर्स के समन्वयक बताए गए हाजी रहीमी भी शामिल हैं. हमले में होसैन अमान इलाही, मेहदी जलालती, मोहसिन सेदाघाट, अली अघबाबाई और अली सालेही रूज़बहानी की भी मौत हो गई. ईरान का कहना है कि यह हमला F-35 युद्धक विमानों का उपयोग करके किया गया.
Israel airstrike: सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास की इमारत को ध्वस्त कर दिया गया है. बताया गया कि एक इजरायली हवाई हमले में सोमवार को यह नुकसान पहुंचाया गया. इस हमले में दो ईरानी जनरलों और पांच अन्य अधिकारियों की मौत हो गई. इजरायल ने अभी तक हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है. हालांकि, इसके सैन्य प्रवक्ता ने सोमवार को दक्षिणी इजरायल में ड्रोन हमले के लिए ईरान को दोषी ठहराया है.
More Related News