सामान पैक, कार्टन से भरा कमरा... और उसमें काम करतीं CM आतिशी, AAP ने शेयर किया VIDEO
AajTak
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के बंगले को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में घमासान छिड़ा हुआ है. AAP जहां बीजेपी पर एलजी के जरिए जबरन सीएम को मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलवाने का आरोप लगा रही है, वहीं बीजेपी उन पर नियमों की अनदेखी का आरोप लगा रही है.
दिल्ली में इन दिनों बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच 'बंगले' को लेकर बवाल मचा हुआ है. आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है कि सीएम आतिशी को उनके बंगले से जबरन निकलवा दिया गया, तो वहीं बीजेपी कह रही है कि आतिशी ने बंगले में जाने के लिए नियमों का पालन नहीं किया.
इन सबके बीच आम आदमी पार्टी ने सीएम आतिशी की एक नई तस्वीर जारी करते हुए बीजेपी पर एक बार फिर हमला बोला है. इस तस्वीर में सीएम आतिशी पैक किए गए सामान के बीच एक फाइल पर हस्ताक्षर करते हुए देखी जा सकती हैं.
तस्वीर में नजर आ रहा है कि कमरे में सामान से भरे कार्टन रखे गए हैं और उनके बीच एक सोफा रखा हुआ है जिसमें बैठकर सीएम आतिशी फाइलों पर हस्ताक्षर कर रही हैं. सामान से भरे कई कार्टन आतिशी के चारों तरफ रखे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: चाबी से शुरू हुआ था विवाद, डबल ताले तक कैसे पहुंचा? केजरीवाल के छोड़े सरकारी बंगले पर बवाल की पूरी क्रोनोलॉजी
AAP की पोस्ट
तस्वीर शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी ने लिखा, 'ये होता है जनता के लिए काम करने का जज़्बा. BJP के LG दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री आतिशी जी का आवास छीनकर CM House से उनका सामान तो बाहर फिकवा सकते हैं लेकिन जनता की सेवा और काम करने के जज्बे को नहीं छीन सकते. आम आदमी पार्टी की सरकार तमाम बाधाओं और मुश्किलों से लड़ते हुए अंतिम सांस तक दिल्ली की जनता की सेवा करती रहेगी और उनके हक़ और अधिकार की लड़ाई लड़ती रहेगी.'
अन्नदाता अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. इसी बीच किसानों ने खनौरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. किसान नेता सुरजीत सिंह फूल ने कहा कि सांसदों की धक्कामुक्की दिल्ली में हुई, तो वहां सभी हालचाल पूछने जा रहे हैं, लेकिन यहां सीनियर किसान नेता 26 दिन से आमरण अनशन पर हैं, लेकिन सरकार ने कोई सुध-बुध नहीं ली. वहीं, कुवैत पहुंचने के तुरंत बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो स्थानीय लोगों अब्दुल्ला अल बैरन और अब्दुल्लातीफ अलनेसेफ से मुलाकात की. ये वही लोग हैं जिन्होंने भारतीय महाकाव्य रामायण और महाभारत का अरबी में अनुवाद करके प्रकाशित किया है.
यूपी में संभल का प्राचीन कल्कि मंदिर एक ऐतिहासिक स्थान है, जहां एएसआई की टीम ने अपना सर्वे शुरू किया है. यह सर्वे मंदिर के धार्मिक महत्व और वहां स्थित प्राचीन कुओं की स्थिति की जानकारी को लेकर है. कल्कि मंदिर में मौजूद कृष्ण कूप के सर्वे से वहां की पुरातन वास्तुकला और जलीय प्रणाली की जानकारी मिलेगी.