झारखंड में नक्सलवाद के खात्मे की आखिरी लड़ाई? DGP ने कहा- तीन महीने में पूरी तरह करेंगे खत्म
AajTak
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि राज्य में अब नक्सलवाद सिर्फ पश्चिमी सिंहभूम तक सीमित है. तीन महीने में इसे पूरी तरह खत्म करने की रणनीति तैयार की जा रही है.
झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता ने ऐलान किया है कि अगले तीन महीनों में झारखंड से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में नक्सलवाद अब केवल पश्चिमी सिंहभूम तक ही सीमित रह गया है. इस उद्देश्य से डीजीपी ने शनिवार को चाईबासा में एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और नक्सलवाद के खिलाफ अभियान को और तेज करने की रणनीति बनाई.
यह भी पढ़ें: नक्सलियों के गढ़ में अमित शाह की चुनौती, बोले- 2026 तक नक्सलवाद खत्म कर देंगे!
चाईबासा में हुई महत्वपूर्ण बैठक
यह बैठक वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित इलाकों की स्थिति की समीक्षा और नक्सल विरोधी अभियान की गति को बढ़ाने के लिए आयोजित की गई थी. बैठक में सीआरपीएफ डीजी अनीश दयाल सिंह, सीआरपीएफ आईजी साकेत सिंह, आईजी ऑपरेशन एवी होमकर सहित पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न जिलों के एसपी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: अर्बन नक्सलियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में फडणवीस सरकार?
पश्चिम सिंहभूम पर विशेष ध्यान
महाराष्ट्र के कल्याण में अगरबत्ती के धुएं को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया. पड़ोसी देशमुख और शुक्ला परिवार के बीच यह विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट और हथियारों का इस्तेमाल हुआ. पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. कल्याण कोर्ट ने सभी आरोपियों को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने अरविंद केजरीवाल पर शराब घोटाले में सफाई न देने का आरोप लगाया है. मल्होत्रा का कहना है कि आम आदमी पार्टी रोहिंग्या समुदाय को विशेष सुविधाएं देकर दिल्लीवासियों का हक छीन रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि रोहिंग्या को दिल्ली से बाहर निकाला जाना चाहिए और इससे चुनावी फायदा उठाना बंद होना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस शीतकालीन सत्र में 17 विधेयक पास किए गए हैं. साथ ही महाराष्ट्र विशेष जनसुरक्षा विधेयक को संयुक्त अनुसंधान समिति को भेजा गया है. यह विधेयक शहरी नक्सलवाद और उनके मोर्चा संगठनों से निपटने के लिए प्रस्तावित है. फडणवीस ने कहा कि अन्य राज्यों ने भी इस तरह के खतरे से निपटने के लिए ऐसे कानून बनाए हैं.
राजस्थान के जयपुर में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बेरोजगारी और संविधान से जुड़े मुद्दों पर प्रदर्शन कर रहे थे, जब पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज और पानी की बौछार की. इस प्रदर्शन का मुख्य कारण अंबेडकर पर अमित शाह की कथित टिप्पणी थी. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेड तोड़ने की कोशिश करने पर बल का प्रयोग किया.