फडणवीस के पास गृह, अजित को वित्त तो शिंदे को शहरी विकास... महाराष्ट्र में किस पार्टी को मिले कौन-कौन से विभाग
AajTak
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है. धनंजय मुंडे को खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग, पंकजा मुंडे को पर्यावरण और पशुपालन विभाग, उदय सामंत को उद्योग विभाग, माणिकराव कोकाटे को कृषि विभाग का जिम्मा दिया गया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी मंत्रिपरिषद को विभागों का आवंटन कर दिया है. जिसमें महत्वपूर्ण गृह विभाग को फडणवीस ने अपने पास रखा है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सीएम फडणवीस ऊर्जा (नवीकरणीय ऊर्जा को छोड़कर), कानून और न्यायपालिका, सामान्य प्रशासन विभाग और सूचना एवं प्रचार विभाग भी संभालेंगे.
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शहरी विकास, आवास और लोक निर्माण विभाग (सार्वजनिक उद्यम) आवंटित किया गया है. जबकि डिप्टी सीएम अजित पवार को वित्त और योजना, राज्य उत्पाद शुल्क मिला है.
किसे क्या जिम्मेदारी मिली, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट...
भाजपा के मंत्रियों को ये विभाग आवंटित किए गए हैं
- चंद्रशेखर बावनकुले- राजस्व - राधाकृष्ण विखे पाटिल- जल संसाधन- कृष्णा और गोदावरी घाटी विकास निगम - चंद्रकांत पाटिल- उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, संसदीय मामले - गिरीश महाजन- जल संसाधन (विदर्भ, तापी, कोंकण विकास निगम) और आपदा प्रबंधन - गणेश नाइक- वन विभाग - मंगल प्रभात लोढ़ा- कौशल विकास, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार - जयकुमार रावल- विपणन और प्रोटोकॉल - पंकजा मुंडे- पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन, पशुपालन विभाग - अतुल सेव- ओबीसी कल्याण, डेयरी विकास और नवीकरणीय ऊर्जा - अशोक उइके- आदिवासी विकास - आशीष शेलार- सांस्कृतिक मामले और सूचना प्रौद्योगिकी - शिवेंद्र सिंह भोसले- लोक निर्माण - जयकुमार गोरे- ग्रामीण विकास और पंचायती राज - संजय सावकारे- कपड़ा - नितेश राणे- मत्स्य और बंदरगाह - आकाश फुंडकर- श्रम विभाग
जर्मनी के मागडेबर्ग में एक क्रिसमस मार्केट में एक कार ने भीड़ को रौंद दिया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. इस हमले में 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद पुलिस ने 50 वर्षीय सऊदी अरब के डॉक्टर को गिरफ्तार किया है जो कार चला रहे थे. इस बीच सऊदी अरब ने हादसे की निंदा की है.
महाराष्ट्र के कल्याण में अगरबत्ती के धुएं को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया. पड़ोसी देशमुख और शुक्ला परिवार के बीच यह विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट और हथियारों का इस्तेमाल हुआ. पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. कल्याण कोर्ट ने सभी आरोपियों को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने अरविंद केजरीवाल पर शराब घोटाले में सफाई न देने का आरोप लगाया है. मल्होत्रा का कहना है कि आम आदमी पार्टी रोहिंग्या समुदाय को विशेष सुविधाएं देकर दिल्लीवासियों का हक छीन रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि रोहिंग्या को दिल्ली से बाहर निकाला जाना चाहिए और इससे चुनावी फायदा उठाना बंद होना चाहिए.