जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण ध्वस्त और लगाया गया जुर्माना
AajTak
संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर कड़ी कार्रवाई की गई है. उनके घर पर अवैध निर्माण के चलते एक्शन हुआ और बिजली चोरी के मामले में भारी जुर्माना लगाया गया है. इस पर सांसद के पिता द्वारा बिजली विभाग के कर्मचारियों को धमकाने के आरोप भी हैं.
महाराष्ट्र के कल्याण में अगरबत्ती के धुएं को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया. पड़ोसी देशमुख और शुक्ला परिवार के बीच यह विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट और हथियारों का इस्तेमाल हुआ. पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. कल्याण कोर्ट ने सभी आरोपियों को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने अरविंद केजरीवाल पर शराब घोटाले में सफाई न देने का आरोप लगाया है. मल्होत्रा का कहना है कि आम आदमी पार्टी रोहिंग्या समुदाय को विशेष सुविधाएं देकर दिल्लीवासियों का हक छीन रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि रोहिंग्या को दिल्ली से बाहर निकाला जाना चाहिए और इससे चुनावी फायदा उठाना बंद होना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस शीतकालीन सत्र में 17 विधेयक पास किए गए हैं. साथ ही महाराष्ट्र विशेष जनसुरक्षा विधेयक को संयुक्त अनुसंधान समिति को भेजा गया है. यह विधेयक शहरी नक्सलवाद और उनके मोर्चा संगठनों से निपटने के लिए प्रस्तावित है. फडणवीस ने कहा कि अन्य राज्यों ने भी इस तरह के खतरे से निपटने के लिए ऐसे कानून बनाए हैं.