'लोकतंत्र का गला घोंट रही है सरकार...', सचिन पायलट ने अंबेडकर के अपमान पर BJP को घेरा
AajTak
सचिन पायलट ने किसान सम्मेलन में केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के आने के बाद किसानों की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. उन्होंने कहा,
कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने जयपुर में अंबेडकर के अपमान और बेरोजगारी के मुद्दे पर यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बाद बहरोड़ के पहाड़ी क्षेत्र में किसान सम्मेलन किया. सम्मेलन में भारी संख्या में लोग शामिल हुए, जिसे क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी सभा बताया जा रहा है.
केंद्र सरकार पर निशाना पायलट ने किसान सम्मेलन में केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के आने के बाद किसानों की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. उन्होंने कहा, "एमएसपी की मांग कर रहे किसानों को लाठियां मिल रही हैं, और खाद लेने के लिए उन्हें लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता है." पायलट ने रोजगार के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "जब इनसे रोजगार के बारे में सवाल पूछो तो ये कहते हैं कि फलां मस्जिद खोदिए, वहां मंदिर मिलेगा."
राजस्थान की भजनलाल सरकार पर हमला राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए पायलट ने आरोप लगाया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान पर सवाल उठाने और नौकरियां मांगने वाले युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया. उन्होंने कहा, "यह लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है." पायलट ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज मुकदमों को भी गलत बताया. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी के संस्कार ऐसे नहीं हैं. उन्होंने अपने पिता के हत्यारे को भी माफ कर दिया था. अमित शाह ने अंबेडकर जी का अपमान किया है, और अब गृह मंत्री को बचाने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं."
सभा में उमड़ा जनसैलाब बहरोड़ के पहाड़ी क्षेत्र के शुक्ला की ढाणी में आयोजित किसान सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. स्थानीय लोगों ने इसे क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी सभा करार दिया. पायलट के साथ कांग्रेस महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे.
महाराष्ट्र के कल्याण में अगरबत्ती के धुएं को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया. पड़ोसी देशमुख और शुक्ला परिवार के बीच यह विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट और हथियारों का इस्तेमाल हुआ. पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. कल्याण कोर्ट ने सभी आरोपियों को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने अरविंद केजरीवाल पर शराब घोटाले में सफाई न देने का आरोप लगाया है. मल्होत्रा का कहना है कि आम आदमी पार्टी रोहिंग्या समुदाय को विशेष सुविधाएं देकर दिल्लीवासियों का हक छीन रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि रोहिंग्या को दिल्ली से बाहर निकाला जाना चाहिए और इससे चुनावी फायदा उठाना बंद होना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस शीतकालीन सत्र में 17 विधेयक पास किए गए हैं. साथ ही महाराष्ट्र विशेष जनसुरक्षा विधेयक को संयुक्त अनुसंधान समिति को भेजा गया है. यह विधेयक शहरी नक्सलवाद और उनके मोर्चा संगठनों से निपटने के लिए प्रस्तावित है. फडणवीस ने कहा कि अन्य राज्यों ने भी इस तरह के खतरे से निपटने के लिए ऐसे कानून बनाए हैं.
राजस्थान के जयपुर में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बेरोजगारी और संविधान से जुड़े मुद्दों पर प्रदर्शन कर रहे थे, जब पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज और पानी की बौछार की. इस प्रदर्शन का मुख्य कारण अंबेडकर पर अमित शाह की कथित टिप्पणी थी. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेड तोड़ने की कोशिश करने पर बल का प्रयोग किया.