'सस्ती लोकप्रियता के लिए अखिलेश-राहुल कर रहे दिखावा', UP के मंत्री ने साधा निशाना
Zee News
राहुल गांधी शुक्रवार को सुल्तानपुर से लखनऊ लौटते समय शहर के बाहरी इलाके के विधायक नगर में एक मोची की दुकान पर रुके थे. अब यूपी के एक मंत्री ने इसे लेकर राहुल पर निशाना साधा है.
महोबा. यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दोनों सस्ती लोकप्रियता के लिए दिखावा कर रहे हैं. दिखावे के लिए राहुल गांधी मोची की दुकान में जाकर चप्पल सीते हैं, तो मीडिया इसे सुर्खियां बना देती है. अगर राहुल गांधी की फोटो छापना बंद हो जाए, तो वो मोची की दुकान में जाना बंद कर देंगे. सिर्फ मीडिया में छपने के लिए राहुल गांधी मोची के पास जाते हैं.
More Related News