
शेयर बाजार में कोहराम... RIL-TCS को तगड़ा नुकसान, फिर भी 5 दिन में करोड़ों की कमाई करा गईं ये दो कंपनियां
AajTak
Sensex Top-10 Firms Market Value: बीते सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स बुरी तरह टूटा और इसका असर टॉप-10 कंपनियों में से 8 की मार्केट वैल्यू पर भी दिखा, जबकि दो कंपनियों ने गिरते बाजार में भी निवेशकों को धांसू कमाई कराई.
बीता कारोबारी हफ्ता शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करने वालों के लिए बेहद खराब साबित हुआ. इस दौरान देश की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों में से 8 की मार्केट वैल्यू में जबर्दस्त गिरावट देखने को मिली. सबसे ज्यादा घाटा मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस और Tata Group की टीसीएस के शेयरहोल्डर्स को हुआ. लेकिन सेंसेक्स की इन 10 कंपनियों में से दो ऐसी भी रहीं, जिनके निवेशकों ने गिरते बाजार में भी धुंधाधार कमाई कराने में सफल रही हैं.
रिलायंस-टीसीएस ने कराया बड़ा नुकसान पिछले सप्ताह शेयर बाजार में गिरावट के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (BSE Sensex) 1,181.84 अंक यानी 1.43 फीसदी गिरावट में रहा. इस बीच सेंसेक्स (Sensex) की टॉप-10 कंपनियों में से 8 का मार्केट कैप (Mcap) में पिछले सप्ताह संयुक्त रूप से 2,01,699.77 करोड़ रुपये गिरा. रिलायंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन (RIL MCap) घटकर 19,82,282.42 करोड़ रुपये पर आ गया और निवेशकों के 60,824.68 करोड़ रुपये डूब गए. वहीं दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की मार्केट वैल्यू 34,136.66 करोड़ रुपये घटकर 16,12,762.51 करोड़ रुपये रह गई.
SBI से लेकर LIC तक का बुरा हाल बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुई थी. अगर बात करें Sensex की अन्य ऐसी कंपनियों की, जिनमें पैसे लगाने वालों को तगड़ा घाटा उठाना पड़ा है. तो इस लिस्ट में अगला नाम देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का है. SBI Market Cap 29,495.84 करोड़ रुपये घटकर 6,98,440.13 करोड़ रुपये रह गया. इसके बाद टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल के निवेशकों की 28,379.54 करोड़ रुपये की रकम डूब गई और ये घटकर 8,76,207.58 करोड़ रुपये रह गई.
इसके अलावा इंफोसिस की मार्केट वैल्यू (Infosys Mcap) 17,061.44 करोड़ रुपये घटकर 7,89,819.06 करोड़ रुपये और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का एमकैप 16,381.74 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 6,57,009.14 करोड़ रुपये रह गया. ICICI Bank MCap 15,169.76 करोड़ रुपये घटकर 8,51,204.65 करोड़ रुपये, जबकि आईटीसी का एमकैप (ITC Market Cap) 250.11 करोड़ रुपये कम होकर 6,27,337.65 करोड़ रुपये पर आ गया.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.