शादी के 12 साल बाद पति को पता चली बीवी की हैरान करने वाली सच्चाई, बोला- मेरे साथ धोखा हुआ
AajTak
ताबिश ने पत्नी के खिलाफ भारत की राज्य और केंद्र सरकार के कई विभागों और एजेंसियों को भी पत्र लिखा है. आखिर ऐसी कौन सी बात ताबिश को पत्नी नाजिया के बारे में पता चल गई, जिसके बाद उसने इतना बड़ा फैसला किया. पढ़िए पूरी खबर...
साल 2009 में पेशे से व्यवसाई पश्चिम बंगाल आसनसोल के रहने वाले ताबिश एहसान का शादी नाज़िया अम्बरीन क़ुरैशी से हुई थी. दोनों खुशी-खुशी 12 साल से साथ रह रहे थे. हाल ही में ताबिश को प-त्नी के बारे एक ऐसी बात चला की उसके होश उड़ गए. ताबिश ने खुद को ठगा हुआ महसूस किया. उसने पत्नी के खिलाफ कोलकाता पुलिस में लिखित शिकायत की है. साथ ही पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए कोर्ट का रुख किया है. इतना ही नहीं ताबिश ने पत्नी के खिलाफ भारत की राज्य और केंद्र सरकार के कई विभागों और एजेंसियों को भी पत्र लिखा है. आखिर ऐसी कौन सी बात ताबिश को पत्नी नाजिया के बारे में पता चल गई, जिसके बाद उसने इतना बड़ा फैसला किया. पढ़िए पूरी खबर...
दरअसल, आजतक से हुई खास बातचीत में 37 साल के ताबिश बताया कि उसकी नाजिया से मुलाकात शादी समारोह में हुई थी. मुझे वह पसंद आ गई थी. मैंने अपने परिवार को नाजिया के बारे में बताया था. परिवार और रिश्तेदारों की रजामंदी से हम दोनों की शादी साल 2009 में कर दी गई थी. नाजिया ने खुद को यूपी का रहने वाला बताया था. शरुआत से हमें यही लगता आ रहा था कि वह भारत की ही रहने वाली है.
'मायके गई फिर वापस आने के किया नाजिया ने इंकार'
साल 2022 तक हमारी शादीशुदा जिंदगी में सब कुछ सामान्य चल रहा था. मगर, दूसरे बच्चे के जन्म के बाद हालात बिगड़ने लगे. नाजिया प्रसव से पहले मायके चली गई थी. वहां जाकर उसने मुझसे बात करना बंद कर दिया. ससुराल वालों से बात की. उन लोगों ने कहा कि नाज़िया अब मेरे पास वापस नहीं आएगी. उन लोगों ने मुझे धमकी भी दी और मेरे खिलाफ धारा 498ए के तहत मामला दर्ज कराया. मगर, इस केस में कोलकाता की अलीपुर अदालत से मुझे जमानत दे दी.
'बांग्लादेशी निकाली नाजिया, भारतीय नागरिकता पाने की मुझसे शादी'
ताबिश ने कहा कि इसी दौरान मुझे अपने रिश्तेदार से पता चला कि नाज़िया भारतीय नहीं है. वह बांग्लादेशी नागरिक है. रिश्तेदार ने कहा कि नाजिया की बांग्लादेश में एक टीचर से शादी की थी. बाद में उसे तलाक लेने के लिए मजबूर किया गया था. नाजिया के पिता राजनेताओं से संबंध हैं, जिसका फायदा उठाते हुए नाजिया के पहले पति को झूठे केस में फंसाया गया. इसके बाद नाजिया अपने परिवार के साथ अवैध रूप से भारत आ गई. उनके पास यहां पर वीजा नहीं है. भारतीय नागिरकता पाने के लिए मुझे मोहरा बनाया गया और नाजिया की शादी मुझसे कराई गई. यह सब केवल और केवल भारतीय नागरकिता पाने के लिए किया गया.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.