'शरद पवार देश में करप्शन के किंगपिन...', महाराष्ट्र अधिवेशन में अमित शाह का विपक्ष पर तीखा हमला
AajTak
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस कभी गरीब का कल्याण नहीं कर सकती. सिर्फ बीजेपी ही जनहित और गरीब का कल्याण कर सकती है. साथ ही कहा कि शरद पवार देश में करप्शन के किंगपिन हैं. उन्होंने हमारे देश में भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया है.
पुणे में हुए बीजेपी के महाराष्ट्र अधिवेशन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तीखा हमला किया. अमित शाह ने कहा कि शरद पवार देश में करप्शन के किंगपिन हैं. उन्होंने हमारे देश में भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया है. मैं शरद पवार को यह बताने आया हूं कि जब भी महाराष्ट्र में भाजपा सत्ता में आती है, मराठा समुदाय को आरक्षण मिलता है और जब शरद पवार की MVA सरकार सत्ता में आती है, तो मराठा आरक्षण खत्म हो जाता है.
वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस कभी गरीब का कल्याण नहीं कर सकती. सिर्फ बीजेपी ही जनहित और गरीब का कल्याण कर सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलित, आदिवासी और गरीब लोगों के उत्थान के लिए काम करने जैसी अफ़वाहें फैलाने में व्यस्त है, लेकिन हम पूछते हैं कि इतने सालों तक जब वे सत्ता में थे, तो उन्हें किसने दलित, आदिवासी और गरीबों के लिए काम करने से रोका था. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी का नारा था हम दो, हमारे दो. लेकिन वे पिछले 15 सालों से विपक्ष में बैठे हैं.
'भाजपा के नेतृत्व में महायुति सरकार सत्ता में वापसी करेगी'
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार जीत हासिल कर केंद्र में हैट्रिक पूरी की है, जबकि महाराष्ट्र भाजपा भी भारी अंतर से विधानसभा चुनाव जीतेगी. 2014, 2019 के बाद 2024 में राज्य में अपनी हैट्रिक पूरी करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में महायुति सरकार सत्ता में वापस आएगी. मेरे शब्दों पर ध्यान दें और जो मैं कह रहा हूं उस पर ध्यान दें. हमने सत्ता के लिए दूसरों की तरह अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया है.
अमित शाह ने गिनाए अपनी सरकार के काम
उन्होंने कहा कि मैं पुणे आया हूं, जब औरंगजेब ने काशी विश्वनाथ मंदिर को नष्ट किया था, तो जीजा माता निराश हो गई थीं और उन्होंने शिवाजी से बदला लेने के लिए कहा था. यह हमारे पीएम मोदी हैं, जिन्होंने हमें काशी विश्वनाथ कॉरिडोर दिया. गृहमंत्री ने कहा कि अब देश UCC का इंतजार कर रहा है. वोट बैंक की राजनीति ने हमारे देश को टुकड़ों में तोड़ दिया था. साथ ही कहा कि पिछले 10 सालों में पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 को खत्म किया और कश्मीरियों को आजाद कराया है.
रामलला के लिए ठंड में जरूरत के अनुसार कंबल और रज़ाई का प्रयोग होता रहा है. पहली बार रामजन्मभूमि मंदिर का लोकार्पण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ठंड का मौसम पहली बार आया है. इसमें भी ठंड को देखते हुए प्रबंध किए जाएंगे. श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास का कहना है कि ये प्रबंध रामलला के लिए किए जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के अकोला में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को न तो बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की परवाह है और न ही देश की भावना का. मोदी ने बीजेपी के लिए महाराष्ट्र के आशीर्वाद का दावा किया. पीएम ने सुप्रीम कोर्ट के राम मंदिर के फैसले का जिक्र किया. देखें वीडियो.
दिल्ली के बदरपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां 31 साल के युवक ने संदेह और अंधविश्वास के चलते अपनी मां की हत्या कर दी. आरोपी कृष्णकांत कनाडा जाकर बसना चाहता था, लेकिन उसे शक था कि उसकी मां उस पर काला जादू कर रही है, जिससे वह विदेश नहीं जा पा रहा. हत्या के बाद उसने अपने पिता को बुलाया और उनसे सॉरी बोलकर भाग गया.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होने वाले हैं. चुनाव से पहले प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे' का नारा दिया है. इससे पहले योगी आदित्यनाथ का नारा 'बटेंगे तो कटेंगे' भी महाराष्ट्र में खूब चला. हालांकि, कई नेताओं ने इसका विरोध भी किया. देखें वीडियो.
महाराष्ट्र में गढ़चिरौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र महाराष्ट्र राज्य के 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह निर्वाचन क्षेत्र गढ़चिरौली जिले में स्थित है. गढ़चिरौली की जनसंख्या 42,464 थी जिसमें पुरुषों की आबादी 51 फीसदी और महिलाओं की 49 फीसदी है. 2019 में इस सीट से बीजेपी के देवराव मडगुजी ने जीत हासिल की थी. आईए इस वीडियो में देखते हैं कि जनता का इस बार मूड क्या है.