'AMU में पिछड़ों को क्यों नहीं मिलता आरक्षण?' CM योगी ने पूछा सवाल
AajTak
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जब यह संस्थान सरकार के धन से चलता है, तो पिछड़ी जातियों को यहां पर आरक्षण क्यों नहीं मिलता? यह संस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के लोगों को कोई आरक्षण नहीं देता, लेकिन मुसलमानों के लिए 50% आरक्षण की व्यवस्था है.
महाराष्ट्र में एक जनसभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का लक्ष्य है, वहीं दूसरी ओर 'लव जिहाद' और 'लैंड जिहाद' जैसे मुद्दों पर 'महाअनाड़ी' का गठबंधन है. इस प्रकार के गठबंधनों पर उन्होंने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
छत्तीसगढ़ में इंसान और वन्यजीव संघर्ष से गंभीर स्थिति पैदा हो गई है, जहां लगभग हर हफ्ते जानलेवा घटनाएं सामने आ रही हैं. वन्यजीव विभाग के सूत्रों के अनुसार, पिछले 11 वर्षों में ऐसी मुठभेड़ों में लगभग 595 लोगों की जान चली गई है, जिसमें वार्षिक औसत 54 मौतें हैं. हाल के वर्षों में स्थिति और खराब हो गई है.