'मां काला जादू करती है, इसलिए विदेश नहीं जा पा रहा...' बेटे ने संदेह में कर दिया कत्ल, फिर पिता से बोला- सॉरी
AajTak
दिल्ली के बदरपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां 31 साल के युवक ने संदेह और अंधविश्वास के चलते अपनी मां की हत्या कर दी. आरोपी कृष्णकांत कनाडा जाकर बसना चाहता था, लेकिन उसे शक था कि उसकी मां उस पर काला जादू कर रही है, जिससे वह विदेश नहीं जा पा रहा. हत्या के बाद उसने अपने पिता को बुलाया और उनसे सॉरी बोलकर भाग गया.
दिल्ली के बदरपुर इलाके से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां 31 वर्षीय कृष्णकांत नाम के युवक ने अपनी मां की निर्मम हत्या कर दी. पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी नशे का आदी था और कनाडा जाकर बसना चाहता था, जबकि उसकी मां गीता चाहती थीं कि वह पहले शादी कर ले. इसके अलावा, आरोपी को शक था कि उसकी मां उस पर काला जादू कर रही हैं, जिसकी वजह से वह विदेश नहीं जा पा रहा. इसी भ्रम में आकर उसने अपनी मां की हत्या कर दी.
जानकारी के अनुसार, अपोलो हॉस्पिटल से पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है. उसके शरीर पर चाकू के कई निशान थे. कॉल मिलते ही दिल्ली पुलिस पहले हॉस्पिटल गई और फिर घटनास्थल पर पहुंची.
पुलिस के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि 8 नवंबर की शाम मां की हत्या के बाद आरोपी कृष्णकांत ने अपने पिता को कॉल किया और घर बुलाया. आरोपी के पिता सुरजीत का घर के पास ही प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस है. जब सुरजीत घर पहुंचे तो उन्हें बेटा कृष्णकांत मिला और पिता से सॉरी बोला, फिर उन्हें घर की पहली मंजिल पर ले गया और बाहर से लॉक कर भाग गया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में अपराधी हुए बेखौफ, दिनदहाड़े बदमाशों ने वेलकम इलाके में कारोबारी की गोली मारकर की हत्या
सुरजीत जब पहली मंजिल पर गए तो देखा कि वहां उनकी पत्नी गीता खून से लथपथ पड़ी है. सुरजीत तुरंत पड़ोसियों की मदद से गीता को पास के हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पड़ोसियों ने पहले दरवाजा खोला फिर गीता को हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. सुरजीत की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पूछताछ में आरोपी कृष्णकांत ने कई चौंकाने वाली बातें पुलिस के सामने कहीं. 31 साल का कृष्णकांत कनाडा जाना चाहता था और वहीं सेटल होना चाहता था. वह नशे का आदी था और कोई काम नहीं करता था. कृष्णकांत की मां अपने बेटे की शादी करना चाहती थीं. कृष्णकांत को लगता था कि उसकी मां गीता जादू टोना करती हैं. इस वजह से वह विदेश नहीं जा पा रहा है. पुलिस आशंका जता रही है कि शादी को लेकर ही 6 नवंबर की शाम मां और बेटे के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद कृष्णकांत ने अपनी मां की हत्या कर दी.
महाराष्ट्र में एक जनसभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का लक्ष्य है, वहीं दूसरी ओर 'लव जिहाद' और 'लैंड जिहाद' जैसे मुद्दों पर 'महाअनाड़ी' का गठबंधन है. इस प्रकार के गठबंधनों पर उन्होंने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
छत्तीसगढ़ में इंसान और वन्यजीव संघर्ष से गंभीर स्थिति पैदा हो गई है, जहां लगभग हर हफ्ते जानलेवा घटनाएं सामने आ रही हैं. वन्यजीव विभाग के सूत्रों के अनुसार, पिछले 11 वर्षों में ऐसी मुठभेड़ों में लगभग 595 लोगों की जान चली गई है, जिसमें वार्षिक औसत 54 मौतें हैं. हाल के वर्षों में स्थिति और खराब हो गई है.