जम्मू-कश्मीर: विधानसभा में बोले CM उमर अब्दुल्ला 'सत्र छोटा है लेकिन ऐतिहासिक'
AajTak
जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करने के प्रस्ताव के खिलाफ बीजेपी विधायकों ने एक बार फिर विधानसभा में जोरदार प्रदर्शन किया. बीजेपी के विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में उतर आए और पाकिस्तान का एजेंडा नहीं चलेगा का नारा लगाया. इसी प्रदर्शन के कारण सभा के स्पीकर ने 12 विधायकों को मार्शल के जरिए सदन के बाहर निकलवा दिया. सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि सत्र छोटा है लेकिन ऐतिहासिक.
महाराष्ट्र में एक जनसभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का लक्ष्य है, वहीं दूसरी ओर 'लव जिहाद' और 'लैंड जिहाद' जैसे मुद्दों पर 'महाअनाड़ी' का गठबंधन है. इस प्रकार के गठबंधनों पर उन्होंने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
छत्तीसगढ़ में इंसान और वन्यजीव संघर्ष से गंभीर स्थिति पैदा हो गई है, जहां लगभग हर हफ्ते जानलेवा घटनाएं सामने आ रही हैं. वन्यजीव विभाग के सूत्रों के अनुसार, पिछले 11 वर्षों में ऐसी मुठभेड़ों में लगभग 595 लोगों की जान चली गई है, जिसमें वार्षिक औसत 54 मौतें हैं. हाल के वर्षों में स्थिति और खराब हो गई है.