यूपी उपचुनाव में नारों वाला दांव, सीएम योगी ने खोज ली अखिलेश के पीडीए फॉर्मूले की काट? देखें दंगल सईद के साथ
AajTak
यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेटियों की सुरक्षा का मुद्दा फिर उठा दिया है. उन्होंने चुनावी रैली में कहा कि 'जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई'. अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या योगी के नारे ने अखिलेश के पीडीए फॉर्मूले की काट ढूंढ ली है? क्या योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' के साथ इस नए नारे का भी सिक्का चुनाव में चलेगा? देखें दंगल.
महाराष्ट्र में एक जनसभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का लक्ष्य है, वहीं दूसरी ओर 'लव जिहाद' और 'लैंड जिहाद' जैसे मुद्दों पर 'महाअनाड़ी' का गठबंधन है. इस प्रकार के गठबंधनों पर उन्होंने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
छत्तीसगढ़ में इंसान और वन्यजीव संघर्ष से गंभीर स्थिति पैदा हो गई है, जहां लगभग हर हफ्ते जानलेवा घटनाएं सामने आ रही हैं. वन्यजीव विभाग के सूत्रों के अनुसार, पिछले 11 वर्षों में ऐसी मुठभेड़ों में लगभग 595 लोगों की जान चली गई है, जिसमें वार्षिक औसत 54 मौतें हैं. हाल के वर्षों में स्थिति और खराब हो गई है.