शख्स को आया खिंचाव, सर्जरी हुई तो निकला दुर्लभ कैंसर!
AajTak
Sarcoma Rare Cancer: अक्सर खेल के मैदान प्लेयर्स चोटिल होते हैं. कई बार उन्हें जो चोटें लगती हैं, उसे वह मामूली समझते हैं और मानते हैं कि वह जल्द ठीक हो जाएगी. लेकिन एक शख्स को लगा कि उसकी मांसपेशी में मामूली खिंचाव आया है. लेकिन जब इसकी जांच हुई तो पता चला कि वह एक दुर्लभ कैंसर से ग्रस्त हैं.
हैमस्ट्रिंग (Hamstring) का खिंचना हमेशा सामान्य नहीं होता है, एक ऐसा केस सामने आया जहां शख्स की हैमस्ट्रिंग खिंचने के बाद जांच हुई तो पता चला कि वह एक दुर्लभ कैंसर (Rare Cancer) से ग्रस्त है.
इसके बाद उनकी सर्जरी की गई, जिसके बाद शख्स की जान बचाई जा सकी. आने वाले दिनों में ये शख्स 'आयरन मैन इवेंट' में हिस्सा लेता हुआ नजर आएगा.
अक्सर ही प्लेयर्स को खेल के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी हो जाती है. हैमस्ट्रिंग एक मांसपेशी होती है. एड्रियन ओवेंस Newcastle Emlyn के लिए फुटबॉल खेला करते थे. वह वेल्स के स्वांसा (Swansea) के रहने वाले हैं.महिला को लगा कोरोना की वजह से जा नहीं रहा बुखार, निकला कैंसर धड़कते दिल को चीरकर डॉक्टरों ने निकाल दी बुलेट, लोग बोले- ये चमत्कार!
दिसंबर 2020 में उन्होंने नोटिस किया उनकी दाईं हैमस्ट्रिंग की ओर एक गांठ है. लेकिन इस ओर उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. उन्हें लगा कि कोई मांसपेशी खिंच गई है.
वेल्स ऑनलाइन से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये गांठ लगातार बड़ी हो रही थी. इसके बाद एड्रियन की गर्लफ्रेंड शान ने इसे डॉक्टर को दिखाने के लिए कहा, जो पेशे से पर्सनल ट्रेनर हैं. उनसे वह अगले महीने शादी करेंगे.
बायोप्सी में सामने आया सारकोमा गर्लफ्रेंड के सुझाव के बाद एड्रियन ने बायोप्सी करवाई, जिसके बाद सामने आया कि वह सारकोमा (Sarcoma) से ग्रस्त हैं. सारकोमा एक दुर्लभ तरीके का कैंसर होता है. mayoclinic.org के मुताबिक- सारकोमा शरीर में कहीं भी हो सकता है. इसकी शुरुआत हड्डियों और सॉफ्ट टिशू में होती है. 70 से भी ज्यादा सारकोमा के प्रकार होते हैं. इस दुर्लभ कैंसर का इलाज इसके प्रकार, ये कहां पर है? और अन्य फैक्टर्स पर निर्भर करता है.
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के मैच में फाल्कन राइजर्स हैदराबाद और केवीएन बैंगलोर स्ट्राइकर्स के बीच हुए एक मैच का क्लिप वायरल हो रहा है. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. मैच के दौरान फाल्कन राइजर्स के बल्लेबाज विश्वजीत ठाकुर ने एक जोरदार शॉट मारा जो पहली नजर में चार रन के लिए जा रहा था. लेकिन बैंगलोर के फील्डर ने बाउंड्री के पास शानदार छलांग लगाकर गेंद को रोक लिया, जिससे चार रन का बचाव हुआ.
Samsung ने हाल ही में Galaxy S25 Ultra लॉन्च किया है. इस फोन में AI से जुड़े कई दिलचस्प फीचर्स दिए गए हैं. परफॉर्मेंस से लेकर AI फीचर्स पर कंपनी ने बड़े दावे भी किए हैं. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि दावों पर कितना खरा उतरता है ये फोन. 200 मेगापिक्सल के साथ इस बार 50MP का नया अल्ट्रावाइड लेंस भी है. ये कैसा परफॉर्म करता है, आइए जानते हैं इस वीडियो में.