
वॉशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया के इस स्टेडियम पर रखा अपने डॉगी का नाम, ये है वजह
AajTak
वॉशिंगटन सुंदर ने बताया कि उन्होंने अपने कुत्ते का नाम गाबा रखा है. टीम इंडिया के इस युवा ऑलराउंडर ने अपने डॉगी की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि चार पैरों का शब्द प्यारा है. मिलिए गाबा से.
टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने अपने डॉगी का नाम ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में स्थित क्रिकेट मैदान गाबा के नाम पर रखा है. वॉशिंगटन सुंदर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. वॉशिंगटन सुंदर ने बताया कि उन्होंने अपने कुत्ते का नाम गाबा रखा है. वॉशिंगटन सुंदर ने अपने डॉगी की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘चार पैरों का शब्द प्यारा है. मिलिए गाबा से. Love is a four-legged word. World, meet Gabba! 🐾 pic.twitter.com/I1O76Jm63o इससे पहले वॉशिंगटन सुंदर ने अपने डॉगी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. तस्वीर में उनके परिवार के सदस्यों के साथ वह डॉगी भी है. इसके साथ ही उन्होंने उसके नाम का भी हिंट दिया था. वॉशिंगटन सुंदर ने अपने पोस्ट में पूछा कि आखिर उनके डॉगी का क्या नाम है? यूजर्स को उन्होंने हिंट देते हुए लिखा, 'मेरा टेस्ट डेब्यू.' इसके बाद यूजर्स ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि इस डॉगी का नाम 'गाबा' हो सकता है.
चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.