वॉल्ट डिज्नी, वो शख्स जिसने जीते हैं सबसे ज्यादा ऑस्कर्स, कुल 59 बार हुए नॉमिनेट
AajTak
सबसे ज्यादा ऑस्कर अवॉर्ड किसने जीते हैं जब ये प्रश्न उठता है तो उसका जवाब में या तो कैथरीन हेपबर्न का नाम आता है या तो मेरिल स्ट्रीप, जैक निकोलसन या डेनियल-डे-लेविस का नाम आता है. मगर एक शख्स ऐसा भी है जिसने इन सभी से बहुत ज्यादा ऑस्कर्स जीते हैं. उसके आस-पास भी कोई दूसरा शख्स नहीं भटकता. नाम है वॉल्ट डिज्नी.
ऑस्कर को एंटरटेनमेंट जगत में अवॉर्ड का महाकुंभ कहा जाता है. दुनियाभर की प्रतिभाओं का आकलन कितना चुनौतीपूर्ण होता होगा इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. हर साल श्रेष्ठ फिल्मों और परफॉर्मेंस को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है. क्या हुआ जो कोरोना काल में पहले जैसे अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन नहीं किया जा रहा है मगर बावजूद इसके अवॉर्ड की महत्ता वैसी ही है. हर एक कलाकार का ये सपना होता है कि उसे ऑस्कर अवॉर्ड मिल पाए. मगर सबके नसीब में ये अवॉर्ड होता भी नहीं है. सबसे ज्यादा अवॉर्ड किसने जीते हैं जब ये प्रश्न उठता है तो उसका जवाब में या तो कैथरीन हेपबर्न का नाम आता है या तो मेरिल स्ट्रीप, जैक निकोलसन या डेनियल-डे-लेविस का नाम आता है. मगर एक शख्स ऐसा भी है जिसने इन सभी से बहुत ज्यादा ऑस्कर्स जीते हैं. उसके आस-पास भी कोई दूसरा शख्स नहीं भटकता. नाम है वॉल्ट डिज्नी.More Related News
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.