वेदांता से डील तोड़ने वाली ताइवानी कंपनी Foxconn आ गई भारत, इस राज्य में निवेश का ऐलान
AajTak
तमिलनाडु के उद्योग मंत्री ने कहा कि यह निवेश इस बात का प्रमाण है कि इंवेस्टमेंट के लिए राज्य देश का टॉप डेस्टिनेशन है. वेदांता और फॉक्सकॉन के बीच सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग के लिए ज्वाइंट वेंचर तैयार करने की बातचीत चल रही थी.
सेमीकंडक्टर (Semiconductor) दिग्गज फॉक्सकॉन (Foxconn) तमिलनाडु के कांचीपुरम में मोबाइल कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी. कंपनी ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि वह तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में 1,600 करोड़ रुपये की लागत से एक मोबाइल कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करेगी. तमिलनाडु के उद्योग मंत्री ने कहा कि यह निवेश इस बात का प्रमाण है कि इंवेस्टमेंट के लिए राज्य देश का टॉप डेस्टिनेशन है.
वेदांता को दिया था झटका
डील की रिपोर्ट सामने आने के बाद कंपनी ने अपने प्लान का ऐलान किया है. बता दें कि हाल ही में ताइवान की टेक कंपनी फॉक्सकॉन ने वेदांता सेमीकंडक्टर मेन्युफैक्चरिंग के प्लान को तगड़ा झटका दिया था.
दरअसल, वेदांता और फॉक्सकॉन के बीच सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग के लिए ज्वाइंट वेंचर तैयार करने की बातचीत चल रही थी. दोनों के बीच 19.5 अरब डॉलर की डील भी तय हुई थी. लेकिन अंतिम समय में फॉक्सकॉन ने अपने कदम पीछे खींच लिए थे.
आईफोन और दूसरे ऐप्पल प्रोडक्ट्स को असेंबल करने वाली इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दिग्गज ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन और भारत की वेदांता के बीच पिछले साल एक समझौता हुआ था जिसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर गुजरात में एक सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने वाली थीं.
6000 नौकरियों के अवसर बनेंगे
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 71 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 71.84 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) 01 दिसंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.