![विराट कोहली पर भारी रोहित शर्मा, बाबर आजम और जो रूट? जानिए शतक के मामले में किसका है दबदबा](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202203/babar_azam_vs_virat_kohli_1-sixteen_nine.jpg)
विराट कोहली पर भारी रोहित शर्मा, बाबर आजम और जो रूट? जानिए शतक के मामले में किसका है दबदबा
AajTak
इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक के मामले में पिछले तीन साल में विराट कोहली टॉप-5 की लिस्ट में भी शामिल नहीं हैं. बाबर आजम, रोहित शर्मा और जो रूट ने उन्हें काफी पीछे छोड़ दिया...
इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में इन दिनों पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम और इंग्लैंड टीम के कैप्टन जो रूट अपने फुल फार्म में है. इन दोनों ने पिछले साल भी बल्ले से आग उगली थी. यदि पिछले तीन साल (17 मार्च 2019 से 17 मार्च 2022) के रिकॉर्ड को देखें तो इस दौरान बाबर के साथ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 12-12 शतक जमाए हैं.
खराब फार्म से जूझ रहे विराट कोहली का बल्ला करीब 27 महीने से खामोश है. वह कुछ अच्छी पारियों तो जरूर खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें शतक में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं. पिछले तीन साल में (मार्च से नवंबर 2019 तक) कोहली ने सिर्फ 4 ही शतक लगाए हैं. इसमें 2 वनडे और 2 टेस्ट शतक शामिल हैं.
जो रूट ने टेस्ट में सबसे ज्यादा 9 शतक जड़े
इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक के मामले में पिछले तीन साल में कोहली टॉप-5 की लिस्ट में भी शामिल नहीं हैं. इस लिस्ट में इंग्लिश कप्तान जो रूट तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 11 शतक जमाए हैं. उन्होंने इस दौरान टेस्ट में सबसे ज्यादा 9 सेंचुरी लगाई हैं. उनके बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (8) और फिर इंग्लैंड के बैटर जॉनी बेयरस्टो (7) का नंबर है.
पिछले तीन साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले प्लेयर
बाबर आजम (पाकिस्तान) - कुल 12 शतक टेस्ट: 5 वनडे: 6 टी20: 1
![](/newspic/picid-1269750-20250204004600.jpg)
अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होने वाली है. इस टूर्नामेंट की जब शुरुआत हुई थी, तब इसका ऑफिशियल नाम 'ICC नॉकआउट' था. इसका इतिहास 27 साल पुराना है. तीसरा सीजन 2002 में हुआ, तब इसका नाम चैम्पियंस ट्रॉफी रखा गया. इस सीजन में भारतीय टीम और श्रीलंका ने संयुक्त रूप से इसे अपने नाम किया था.