विक्रांत मैसी का खुलासा, बॉलीवुड में टीवी एक्टर होने पर मिलते थे ताने, मैंने खुद को किया साबित
AajTak
इससे पहले विक्रांत मैसी ने बताया था कि कैसे एक प्रोड्यूसर ने उन्हें फिल्म शुरू करने से कुछ दिन पहले रिप्लेस कर दिया था. आरजे सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए विक्रांत ने कहा कि दो बार उनके साथ ऐसा हुआ है कि उन्हें फिल्म की तैयारी शुरु करने के बाद रिप्लेस किया गया हो.
एक्टर विक्रांत मैसी ने अपने नए इंटरव्यू में टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा होने और बॉलीवुड में आने के बाद मुश्किलों का सामना करने को लेकर बात की है. विक्रांत के मुताबिक टीवी में एक दशक बिताने के बाद भी उनके टैलेंट का इस्तेमाल पूरी तरह से नहीं किया जा रहा था. साथ ही जब वह बॉलीवुड में आए तो टीवी एक्टर होने की वजह से उन्हें ताने मारे जाते थे.राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.