वायु सेना को आज मिलेगा अपना नया ध्वज, प्रयागराज में बड़ा एयर शो
Zee News
संगम क्षेत्र में रविवार को एयर शो का भव्य आयोजन किया जाएगा. जिसमें चिनूक, चेतक, जगुआर, अपाचे, राफेल समेत कई विमान ने आपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे. आठ अक्टूबर भारतीय वायुसेना के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन के रूप में दर्ज किया जाएगा. यह एक ऐतिहासिक दिन है जब वायुसेना को अपना नया ध्वज मिलेगा.
नई दिल्ली/प्रयागराज. इंडियन एअरफोर्स रविवार को प्रयागराज में वार्षिक वायु सेना दिवस परेड में अपने नए ध्वज का अनावरण करेगी. इसे पहले नौसेना ने अपने ध्वज में बदलाव किया था. रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी ग्रुप कैप्टन समीर गंगाखेडकर ने बताया कि वायु सेना दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड पर वायुसेना प्रमुख वी.आर. चौधरी नए वायुसेना ध्वज का अनावरण करेंगे. वायु सेना अपनी स्थापना के 91वें वर्ष पूरी कर रही है.
More Related News