लड़कियों की शादी की उम्र पर बनी संसदीय समिति में 31 सदस्यों में सिर्फ 1 महिला
Zee News
संसद की उस समिति के 31 सदस्यों में से मात्र एक महिला सांसद हैं जिसे उस ऐतिहासिक विधेयक की जांच पड़ताल करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसमें महिलाओं के विवाह की कानूनी आयु को बढ़ाकर 21 साल करने का प्रस्ताव है.
नई दिल्ली: संसद की उस समिति के 31 सदस्यों में से मात्र एक महिला सांसद हैं जिसे उस ऐतिहासिक विधेयक की जांच पड़ताल करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसमें महिलाओं के विवाह की कानूनी आयु को बढ़ाकर 21 साल करने का प्रस्ताव है.
बाल विवाह निषेध (संशोधन) विधेयक का समाज, विशेषकर महिलाओं पर व्यापक प्रभाव होगा. इस विधेयक को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में पेश किया गया था और इसे शिक्षा, महिला, बच्चों, युवा और खेल पर संसद की स्थायी समिति को भेज दिया गया था.
More Related News