
लखनऊ: जब क्रिकेट के मैदान में भिड़े सपा-बीजेपी के विधायक, खूब लगे चौके-छक्के, ये रहा नतीजा
AajTak
राजनीति के मैदान पर आमने-सामने रहने वाले समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के विधायक क्रिकेट की पिच पर भी भिड़े. लखनऊ में विधायकों के बीच फ्रेंडली मैच खेला गया, जिसमें समाजवादी पार्टी की जीत हुई.
आपने नेताओं को एक-दूसरे पर हमला बोलते या बहस करते देखा होगा, लेकिन राजनीति के खेल में आमने-सामने आने वाले विधायक इस बार क्रिकेट के मैदान में भिड़े हैं. लखनऊ के मशहूर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के बीच एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया. 20-20 ओवर के मैच में समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को 7 विकेट से हराया.
ये रहा मैच का स्कोरकार्ड
लखनऊ के केडी सिंह 'बाबू' स्टेडियम में मंगलवार सुबह ये मैच विधायकों के बीच खेला गया. 20-20 ओवर के इस मैच में भारतीय जनता पार्टी की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 89 रन बनाए. 90 रनों का पीछा करने उतरी समाजवादी पार्टी की टीम ने सिर्फ 14वें ओवर में ही मैच जीत लिया. समाजवादी पार्टी के विधायक राम सिंह पटेल यहां प्लेयर ऑफ द मैच बने.
सपा विधायकों ने मैच जीतने के बाद पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मुलाकात की और ट्रॉफी सौंपी. समाजवादी पार्टी की टीम की कमान विधायक राम सिंह के हाथ में थी, जबकि मोहम्मद फहीम इरफान उपकप्तानी कर रहे थे.
अगर बीजेपी की टीम की बात करें तो इसमें राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर (कप्तान), दानिश आजाद अंसारी, बृजभूषण राजपूत, रमेश मिश्रा, पीएन पाठक, प्रकाश द्विवेदी, अजय सिंह और अभिजीत सांगा समेत अन्य विधायक शामिल रहे.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.