
‘रोहित शर्मा रन नहीं बनाते तब तो कोई बात नहीं करता’, विराट कोहली के बचाव में उतरे सुनील गावस्कर
AajTak
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली का बचाव किया है. खराब फॉर्म की वजह से विराट कोहली लगातार एक्सपर्ट्स के निशाने पर हैं. सुनील गावस्कर ने अब कहा है कि हमें थोड़ा वक्त देना चाहिए.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म इस वक्त क्रिकेट वर्ल्ड में सबसे बड़ी चर्चा का विषय बन गई है. पूर्व क्रिकेटर से लेकर फैन्स और टीम मैनेजमेंट तक इस बारे में बात कर रहे हैं. विराट कोहली को प्लेइंग-11 से बाहर करने की मांग हो रही है, लेकिन अब पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने विराट का सपोर्ट किया है.
विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा, ‘जब रोहित शर्मा रन नहीं बनाते तब तो कोई बात नहीं करता, या कोई दूसरा बल्लेबाज़ रन नहीं बनाता है तब कोई बात नहीं करता है. आप सिर्फ फॉर्म की बात कर रहे हैं, अभी जिस तरह टीम खेल रही है वहां आप कुछ बार फेल हो सकते हैं.’
सुनील गावस्कर बोले कि वर्ल्डकप के लिए टीम का ऐलान करने में अभी दो महीने हैं, ऐसे में सिलेक्शन कमेटी आपके पास है और टीम अनाउंस करने से पहले सभी चीज़ों को परखा जाएगा. अभी से इसके बारे में बात करना ठीक नहीं है, थोड़ा समय देना चाहिए.
क्लिक करें: ‘कौन हैं ये एक्सपर्ट…’, विराट कोहली के सपोर्ट में खुलकर आए रोहित शर्मा
आपको बता दें कि हाल ही में विराट कोहली को लेकर कपिल देव का बयान आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि सिर्फ खिलाड़ी के नाम के हिसाब से नहीं जाना चाहिए, बल्कि मौजूदा फॉर्म को भी देखना चाहिए. कपिल देव के बयान के बाद ही इस मसले पर तीखी बहस शुरू हो गई है.
विराट कोहली के बल्ले से पिछले तीन साल से शतक नहीं निकला है. नवंबर 2019 में विराट कोहली ने आखिरी इंटरनेशनल शतक जड़ा था, लेकिन पिछले कुछ वक्त से वह बड़ा स्कोर भी नहीं बना पा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज़ के दो मैच में विराट कोहली ने सिर्फ 12 रन ही बनाए हैं. यही कारण है कि रोहित शर्मा को प्लेइंग-11 से बाहर करने की मांग हो रही है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.