रेस्टोरेंट बिल पर लिखी थी गाली, मांगे गए पैसे... जब शख्स ने किया विरोध तब खुला रहस्य
AajTak
इन्होंने बिल की तस्वीर भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट पर शेयर की. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरानी जताने लगा. लेकिन जब इसके पीछे का रहस्य खुला, तो कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया.
एक शख्स रेस्टोरेंट में अपनी पत्नी के साथ डिनर करने गया था. दोनों ने खाना खाया. फिर इन्हें बिल भरना था. जब इन्होंने बिल देखा, तो उस पर गाली लिखी थी. साथ में उसके पैसे भी मांगे गए. जिससे दोनों हैरान हो गए. इन्होंने बिल की तस्वीर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट पर शेयर की है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरानी जताने लगा. लेकिन जब इसके पीछे का रहस्य खुला, तो कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया. मामला अमेरिका का है.
शख्स ने तस्वीर को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है, 'मेरे डिनर की रसीद पर मेरे लिए एक मैसेज लिखा है.' बिल में लिखी बात सुनकर लोग हैरानी जताने लगे. वो तरह तरह के कयास लगा रहे थे. बिल में कुल छह आइटम लिखे दिख रहे हैं, जिसमें 'You're an A**hole' भी लिखा है. इसके लिए 15 डॉलर मांगे गए. पहले तो शख्स को लगा कि शायद वेटर उससे किसी बात का बदला ले रहा है. या फिर किसी स्टाफ मेंबर ने गुस्से में ऐसा किया है.
यह भी पढ़ें- कार में 'सांड' को बिठाकर निकला शख्स, पुलिस को रोकना पड़ा ट्रैफिक- देखें वायरल VIDEO
कैसे सुलझा पूरा रहस्य?
जब शख्स ने इस बारे में पूछा तो पता चला कि ये एक ड्रिंक का नाम है, जो उसने अपनी पत्नी के साथ पी थी. वो बिल देखकर कॉकटेल का नाम ही भूल गया था. रेडिट पोस्ट बाद में वायरल हो गई. इस पर 40,000 से अधिक अपवोट आए हैं. लोग तस्वीर पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
क्या बोल रहे हैं लोग?
अमेरिका ने सोमालिया में आतंकवादी संगठन ISIS के ठिकानों पर जोरदार हवाई हमले किए. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने यह एयरस्ट्राइक की, जिसमें कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर यह जानकारी शेयर की. ट्रंप ने कहा अमेरिका ISIS के आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इस होटल का नाम है बुर्ज अल अरब. दुबई के जुमेराह बीच पर स्थित है. चारों तरफ नीले, साफ समुद्री पानी से घिरा हुआ है. यह होटल एक कृत्रिम द्वीप पर बना है.इसकी नींव समुद्र के अंदर 148 फीट (लगभग 45 मीटर) तक जाती है.इसकी शानदार लोकेशन और अनोखा डिजाइन इसे दुनिया के सबसे खूबसूरत और आइकॉनिक होटलों में शामिल करता है.
Surya Rajyog: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य को व्यक्ति की आत्मा माना जाता है. जब सूर्य कुंडली में मजबूत होता है तो व्यक्ति का स्वयं पर आत्मविश्वास बढ़ता है. इसके साथ उस व्यक्ति को राज योग की प्राप्ति होती है. वहीं, कुंडली में सूर्य के कमजोर होने से व्यक्ति के जीवन में विभिन्न प्रकार के समस्याएं आ जाती हैं.
बढ़ती उम्र को कम करना हर किसी की ख्वाहिश होती है. डिप्रेशन और डिमेंशिया आज की लाइफस्टाइल में सेहत के नए खतरे हैं और Precision Medicine एक नई उम्मीद है. इन तमाम अहम मुद्दों पर आजतक संवाददाता स्नेहा मोरदानी ने लंदन के नामी डाक्टर क्षितिज कपूर से बात की, जो किंग्स कॉलेज लंदन के प्रिंसिपल और प्रेसिडेंट हैं. देखें वीडियो.