रेटिंग देकर कमाई वाले लालच से रहें सावधान, 25 लाख गंवा बैठा गुरुग्राम का यह शख्स
AajTak
गुरुग्राम के रहने वाले सुब्रत घोष के साथ वेबसाइट व अन्य लिंक पर फाइव स्टार रेटिंग का टास्क देकर 25 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली गई. आरोपी ने इस संबंध में अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
घर बैठकर कमाई के लालच में आकर इन जमकर ठगी की जा रही है. ऑनलाइन तरीके से हो रही इस ठगी में शातिर लुटेरे बेवकूफ बनाने के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं. ताजा मामला गुरुग्राम से आया है जहां ऑनलाइन ठगी के जालसाजों ने एक शख्स से 25 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है. ठगों ने शख्स से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया और वर्क फ्रॉम होम का ऑफर दिया. इसके बाद उन्होंने शख्स को एक लिंक भेजा और कहा कि इसके जरिए फाइव स्टार रेटिंग दें.
गुरुग्राम पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सेक्टर 57 निवासी सुब्रत घोष ने इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में उन्होंने कहा कि मार्च में उनके टेलीग्राम ऐप पर "नौकरी की पेशकश" के बारे में एक संदेश आया था. घोष ने ऑफर में दिलचस्पी दिखाई तो उन्हें जालसाज ठग ने फोन किया और झूठा वादा करते हुए कहा कि उन्हें हर दिन कुछ टास्क दिए जाएंगे, जिसमें फाइव स्टार रेटिंग देनी होगी और इसके एवज में घोष को पैसे मिलेंगे.
आरोपी ने कहा कि कुछ प्रीपेड टास्क भी दिए जाएंगे, जिनमें निवेश करना फायदेमंद रहेगा. ठग ने 10,000 रुपये निवेश करने और उसके बाद 30 लिंक्स पर फाइव स्टार रेटिंग देने के लिए कहा गया. निर्देश का पालन करने पर पीड़ित घोष को 18 हजार रुपए वापस मिल गए.
अपनी शिकायत में घोष ने बताया, 'प्रॉफिट मिलने के बाद मेरा विश्वास बढ़ गया. ठग ने तब दावा किया कि यदि निवेश राशि बढ़ेगी, तो रेटिंग भी बढ़ाई जाएगी. एक बार मुझे कुछ संदेह हुआ लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैंने कार्य पूरा नहीं किया, तो मेरा खाता फ्रीज कर दिया जाएगा और मैं पैसा नहीं निकाल पाऊंगा.' इसी तरह मैंने 25,29176 रुपये का निवेश किया था लेकिन आरोपी ने मुझे रकम निकालने नहीं दिया. उन्होंने यह भी धमकी दी कि अगर मैंने 12 लाख रुपये और जमा नहीं किए तो मेरा बैंक खाता हैक कर लिया जाएगा. इसके बाद मैं पुलिस के पास चले गया.'
शिकायत के आधार पर सोमवार को पूर्वी थाने के साइबर क्राइम में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.