रियलिटी शोज में जज बनकर लगाए चार चांद, 1 एपिसोड से करते हैं लाखों में कमाई
AajTak
एक्टर्स केवल एक्टिंग से ही कमाई नहीं करते हैं. ये कई रियलिटी शो जज बनकर भी खूब पैसा कमाते हैं.एक एपिसोड की कीमत लाखों में लेते हैं. अगर पूरे सीजन की बात की जाए तो यह रकम करोड़ों में आ जाती है. बॉलीवुड में कई एक्टर्स हैं जो रियलिटी शो जज करते हैं.
बॉलीवुड एक्टर्स केवल एक्टिंग से ही कमाई नहीं करते हैं. ये कई रियलिटी शो जज कर भी खूब पैसा कमाते हैं. एक एपिसोड की कीमत लाखों में लेते हैं. अगर पूरे सीजन की बात की जाए तो यह रकम करोड़ों में आ जाती है. बॉलीवुड में कई एक्टर्स हैं जो रियलिटी शो जज करते हैं. इसमें अमिताभ बच्चन, मलाइका अरोड़ा, किरण खेर, शिल्पा शेट्टी, नेहा कक्कड़, माधुरी दीक्षित और अनुराग बसू समेत कई बड़े नाम शामिल हैं. आइए आज जानते हैं कि इनकी रियलिटी शो जज करने की फीस. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के कई सीजन होस्ट कर चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ एक एपिसोड को करने के करीब 25 लाख रुपये चार्ज करते हैं. कुल मिलाकर यह अपने घर साढ़े तीन करोड़ रुपये लेकर जाते हैं जो काफी बड़ी अमाउंट है. सीजन 11 में अमिताभ ने इतनी ही रकम कमाई थी.More Related News
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.